19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में लगेगा सितारों का मेला, 79 देशों से 280 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का 53वां समारोह इस साल गोवा में हो रहा है. 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल में भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में 'इंडियन पैनोरमा' में दिखाई जाएंगी, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी.

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (International Film Festival of India 2022) का 53वां समारोह इस साल गोवा में आयोजित होगा. ये फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर के बीच होने वाला है जिसमें 79 देशों से 280 फिल्में दिखाई जाएंगी. डाइटर बर्नर की ओर से निर्देशित ऑस्ट्रियाई फिल्म, अल्मा और ऑस्कर, महोत्सव की शुरुआत करेगी. फिल्म की ओपनिंग के लिए रेड कार्पेट दोपहर 2 बजे आईनॉक्स-आई, पंजिम में शुरू होगी, जिसके बाद फिल्म की स्क्रीनिंग होगी. पोलिश फिल्म करजिस्तोफ जानुसी की परफेक्ट नंबर से फेस्टिबल का समापन होगा. मर्सिडीज ब्रायस मॉर्गन की ओर से जर्मनी, कनाडा और यूएसए में सेट की गई 2022 की फिल्म फिक्सेशन मिड-फेस्ट फिल्म है.

भारत की 25 फीचर फिल्में दिखाई जाएगी

भारत की 25 फीचर फिल्में और 19 गैर-फीचर फिल्में ‘इंडियन पैनोरमा’ में दिखाई जाएंगी, जबकि 183 फिल्में अंतरराष्ट्रीय प्रोग्रामिंग का हिस्सा होंगी. इस उत्सव में 52वें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार विजेता आशा पारेख के लिए स्पेशल सेक्शन रखा गया है, जिसमें तीसरी मंजिल, दो बदन और कटी पतंग की स्क्रीनिंग होगी. मणिपुरी सिनेमा के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, मणिपुर स्टेट फिल्म्स डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से क्यूरेट की गई पांच फीचर और पांच गैर-फीचर फिल्मों के विशेष रूप से तैयार किए गए पैकेज को भारतीय पैनोरमा के तहत प्रदर्शित किया जा रहा है.

मणिपुरी सिनेमा की गोल्डन जुबली होगी सेलिब्रेट

पूर्वोत्तर भारत की फिल्मों को बढ़ावा देने की पहल के रूप में, 5 फीचर और 5 गैर-फीचर फिल्में मणिपुरी सिनेमा की गोल्डन जुबली मनाएंगी. पैन नलिन के छेलो शो- द लास्ट फिल्म शो, जिसे ऑस्कर में एंट्री मिली है और मधुर भंडारकर की इंडिया लॉकडाउन की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. स्पेनिश फिल्म निर्देशक कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा जाएगा. समारोह में उनकी बेटी अन्ना सौरा प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता की ओर से पुरस्कार स्वीकार करेंगी. फ्रांस ‘स्पॉटलाइट’ देश है और कंट्री फोकस पैकेज के तहत 8 फिल्में दिखाई जाएंगी.

कई हिंदी फिल्में और वेब सीरीज की होगी स्क्रीनिंग

सिनेमा को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए हिंदी फिल्मों के कई गाला प्रीमियर होंगे, जिसमें उनके कलाकार मौजूद रहेंगे. इनमें परेश रावल की द स्टोरीटेलर, अजय देवगन और तब्बू की दृश्यम 2, वरुण धवन और कृति सनेन की भेड़िया और यामी गौतम की लॉस्ट शामिल हैं. आगामी तेलुगु फिल्म रेमो, दीप्ति नवल और कल्कि कोचलिन की गोल्डफिश और रणदीप हुड्डा और इलियाना डीक्रूज की तेरा क्या होगा लवली का भी आईएफएफआई में प्रीमियर होगा. साथ ही वधांधी, खाकी और फौदा सीजन 4 जैसे ओटीटी शो के एपिसोड भी दिखाए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें