The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा ने की आईपीएल के इन सितारों के साथ मस्ती, क्रिकेटर अक्षर पटेल का जवाब सुन कॉमेडी किंग की हुई बोलती बंद!

The Kapil Sharma Show : सोनी टीवी पर मशहूर कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कोई ना कोई सेलेब्स आकर शो में चार चांद लगाते हैं. इस वीकेंड स्पेशल गेस्ट बनकर आईपीएल के भारतीय टीम के क्रिकेटर अक्षर पटेल, नितीश राणा, राहुल तेवतिया, रवि बिश्नोई नजर आएंगे. शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वो सबके साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे है. इस दौरान कपिल उनसे कई मजेदार सवाल भी पूछते है, जिसका जवाब सुनकर सब हंसने लगते है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2020 1:58 PM

The Kapil Sharma Show : सोनी टीवी पर मशहूर कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते कोई ना कोई सेलेब्स आकर शो में चार चांद लगाते हैं. इस वीकेंड स्पेशल गेस्ट बनकर आईपीएल के भारतीय टीम के क्रिकेटर अक्षर पटेल, नितीश राणा, राहुल तेवतिया, रवि बिश्नोई नजर आएंगे. शो से जुड़ा एक प्रोमो वीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वो सबके साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे है. इस दौरान कपिल उनसे कई मजेदार सवाल भी पूछते है, जिसका जवाब सुनकर सब हंसने लगते है.

सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर कपिल शर्मा शो का प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में कपिल शर्मा और सारे क्रिकेटर्स खूब हंसी मजाक करते दिख रहे हैं. शो में कपिल क्रिकेटर अक्षर पटेल से सवाल करते है कि बॉलीवुड में कौन सी फेवरेट एक्ट्रेस हैं. इसके जवाब में अक्षर कहते हैं कि मेरी फेवरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं. वो कहते है कि आप किस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डेट पर जाना चाहते है.

अक्षर कहते है कि दीपिका के साथ. ये सुनकर कपिल थोड़ा रूकते है फिर उनसे कहते है कि दीपिका की शादी हो गई है. इस पर अक्षर कहते है कि वो फिर भी उनके साथ जाना चाहते है डेट पर. ये सुनकर कपिल कहते है कि एकदम ढीठ आशिक है ये. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: ऑरेंज कलर की गाउन में उर्वशी रौतेला ने रेगिस्तान में कराया बोल्ड फोटोशूट, ड्रेस की कीमत जान चौंक जाएंगे आप

वहीं, जैसे ही अक्षर पटेल, नितीश राणा, राहुल तेवतिया, रवि बिश्नोई शो में इंट्री लेते है, कपिल उनसे कहते है कि आपको मालूम है कि आप लोग इतने यंग है कि अभी तक एमएस धौनी औऱ सचिन सर को यहां आने का मौका नहीं मिला है. ये सुनकर सब हंसने लगते है. कपिल राहुल तेवतिया से पूछते है कि कौन सी एक्ट्रेस अच्छी लगती है. वो जवाब में कहते है कि करीना कपूर और तारा सुतारिया. कपिल कहते है कि करीना की शादी हो गई और तारा आपके पास ये आरिया.

पिछले एपिसोड में नवाजुद्दीन आए थे. इस दौरान उनसे कपिल कहते है, मैंने आपको बोला था कि आपको स्टार की तरह एंट्री देनी है पर आप तो चुपचाप चले आए. कप‍िल के सवाल पर नवाजुद्दीन कहते हैं, सलमान भाई बाइक पर आते हैं, अक्षय कुमार लटककर आते हैं, मुझे तो चप्पल उतारकर आने को कहा.

Next Article

Exit mobile version