29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024 Final नहीं देखने का है मन तो OTT पर इन ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों को जरूर करें एंजॉय

IPL 2024 Final: आईपीएल 2024 का फाइनल संडे को होने वाला है. इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच दिलचस्प गेम है. अगर आपको मैंच देखने में इंटरेस्ट नहीं है, तो ओटीटी पर कुछ मजेदार फिल्मों को देखिए, जो आपके वीकेंड को धमाकेदार बना देगा.

IPL 2024 Final: बॉलीवुड फिल्में देखना किसे पसंद नहीं है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने बिजी शेड्यूल में थियेटर्स में जाकर कुछ मूवीज नहीं देख पाते हैं और वो मिस हो जाती है. आज हम आपको कुछ सुपरहिट फिल्मों के नाम बताएंगे, जिसे अगर आपने मिस कर दिया है, तो जरूर ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

Bhool Bhulaiya
Ipl 2024 final नहीं देखने का है मन तो ott पर इन ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड फिल्मों को जरूर करें एंजॉय 8

भूल भुलैया 2
अनीस बज्मी की ओर से निर्देशित और टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा निर्मित हॉरर कॉमेडी फिल्म में तब्बू, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हैं, यह 2007 की हिट ‘भूल भुलैया’ का स्टैंडअलोन सीक्वल है. कहानी रुहान रंधावा के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- इन वेब सीरीज को सबसे ज्यादा OTT पर किया गया सर्च, लिस्ट में पंचायत-फर्जी, वीकेंड पर जरूर करें एंजॉय

Pathaan
Pathaan

पठान
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. इस मूवी में किंग खान ने पठान की भूमिका निभाई है, जो एक निर्वासित रॉ एजेंट है. इस ब्लॉकबस्टर मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Yeh Jawani Hai Deewani
Yeh jawani hai deewani


ये जवानी है दीवानी
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित बॉलीवुड कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण है. ये 4 दोस्तों की कहानी को बताता है, जो अपने मन से लाइफ को जीना चाहते हैं. इस धमाकेदार फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Read Also- Maidaan OTT: अजय देवगन की मैदान इस जबरदस्त ट्विस्ट के साथ ओटीटी पर हुई रिलीज, वीकेंड बनेगा मजेदार

Crew3
Crew

क्रू
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सनेन स्टारर फिल्म क्रू नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. ये एयर होस्टेस की लाइफ को दिखाती है. इसमें आपको कॉमेडी के साथ-साथ एक बड़ी सीख भी मिलेगी.

Shaitaan
Shaitaan

शैतान
शैतान एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो विकास बहल की ओर से निर्देशित है. कहानी एक ऐसे परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी बेटी एक अजनबी द्वारा किए गए काले जादू के प्रभाव में आ जाती है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Laapataa Ladies
Laapataa ladies

लापता लेडीज
लापता लेडीज नेटफ्लिक्स पर मोस्ट वॉच फिल्मों में से एक बन गई है. ये मूवी नवविवाहित दीपक और फूल की कहानी को बताती है. फूल गलती से उसी ट्रेन में एक अन्य नवविवाहित के साथ बदल जाती है, क्योंकि दीपक अपनी पत्नी को उसके लाल घूंघट के पीछे पहचानने में विफल रहता है.

Animal
Animal

एनिमल
रणबीर कपूर की एनिमल साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. इसमें रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आ रहे हैं. ये मूवी पिता और बेटे के बीच के अटूट रिश्ते को बताता है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Also Read- Crew OTT Release: इस ओटीटी पर ‘क्रू’ हुई रिलीज, सिनेमाघरों में नहीं देख पाए तो वीकेंड पर घर बैठे करें एंजॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें