![Ira Khan ने बॉयफ्रेंड संग स्नोफॉल को किया खूब एंजॉय, फैंस बोले- आमिर खान की फिल्म शूट कर रहे? 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/b6c5c312-05ed-4c6a-9478-25bce265f26d/IRA.jpg)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ काफी रोमांटिक तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब नुपुर ने कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें दोनों स्नोफॉल का मजा लेते नजर आ रहे है. ये फोटोज काफी खूबसूरत है और इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
![Ira Khan ने बॉयफ्रेंड संग स्नोफॉल को किया खूब एंजॉय, फैंस बोले- आमिर खान की फिल्म शूट कर रहे? 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/22c7839f-c00d-40ff-8c70-5cf5bb8b128e/IRA_KHAN.jpg)
आयरा खान के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की हैं. आयरा के साथ वो स्नोफॉल एंजॉय करते दिख रहे है. दोनों स्वेटर और मफलर से पूरी तरह से ढके हुए दिख रहे है. कपल के आस- पास का इलाका पूरी तरफ से बर्फ से कवर है. तसवीरों पर फैंस अपने रिएक्शन दे रहे है.
![Ira Khan ने बॉयफ्रेंड संग स्नोफॉल को किया खूब एंजॉय, फैंस बोले- आमिर खान की फिल्म शूट कर रहे? 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/1e2ab7fe-362b-49eb-bdbd-0d214996351f/ira_pics.jpg)
नुपुर शिखरे के फोटोज पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आमिर सर की नई फिल्म की शूटिंग कर रहे क्या? बरफरोशी. एक यूजर ने लिखा, फेयरीटेल की तरह. एक अन्य यूजर ने लिखा, कहां पर हो आप लोग. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में अच्छे लग रहे है. वहीं, आयरा ने भी इसपर कमेंट किया. स्टारकिड लिखती है, वॉट अ क्यूटी.
![Ira Khan ने बॉयफ्रेंड संग स्नोफॉल को किया खूब एंजॉय, फैंस बोले- आमिर खान की फिल्म शूट कर रहे? 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/544a1be3-7457-45f1-a14c-7fb1038d9c3f/ira_nupur.jpg)
आयरा खान फिटनेस कोच नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं. इसी साल फरवरी में वैलेंटाइन डे से पहले प्रॉमिस डे के मौके पर आयरा ने नुपुर संग कई सारी रोमांटिक फोटोज शेयर किया था. आयरा ने नुपुर संग अपने प्यार का इजहार किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा था, तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है. ये पोस्ट उस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
![Ira Khan ने बॉयफ्रेंड संग स्नोफॉल को किया खूब एंजॉय, फैंस बोले- आमिर खान की फिल्म शूट कर रहे? 5 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/803f0a5e-25c3-4fc2-aabb-d93d8a6a6c2f/khan.jpg)
आयरा खान और नुपुर शिखरे एक दूसरे के लिए खुलकर प्यार एक्सप्रेस करते हैं. सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करने से पीछे नहीं हटते. बता दें कि पहले आयरा, मिशाल कृपलानी को डेट करती थी, लेकिन दोनों ने साल 2019 में ब्रेकअप कर लिया था. आयरा और मिशाल दो साल तक रिलेनशशिप में थे.