कौन है नुपुर शिखरे जिससे आयरा खान ने की सगाई, जानिए आमिर खान के होने वाले दामाद के बारें में सबकुछ

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है. नूपुर और आयरा लंबे समय से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर एक फिटनेस ट्रेनर है.

By Divya Keshri | November 19, 2022 11:39 AM
undefined
कौन है नुपुर शिखरे जिससे आयरा खान ने की सगाई, जानिए आमिर खान के होने वाले दामाद के बारें में सबकुछ 7

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है. नुपुर ने आयरा को कुछ महीने पहले फिल्मी स्टाइल में रिंग देकर प्रपोज किया था.

कौन है नुपुर शिखरे जिससे आयरा खान ने की सगाई, जानिए आमिर खान के होने वाले दामाद के बारें में सबकुछ 8

आमिर खान के होने वाले दामाद नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर है और उन्होंने Fitnessism की शुरुआत की है. नुपुर कई सलेब्स के ट्रेनर रह चुके है. नुपुर ने आमिर खान और सुष्मिता सेन को ट्रेन किया है.

कौन है नुपुर शिखरे जिससे आयरा खान ने की सगाई, जानिए आमिर खान के होने वाले दामाद के बारें में सबकुछ 9

नुपुर शिखरे अपने हेल्थ को लेकर काफी सजग रहते है. उनके इंस्टाग्राम पर वर्क आउट करते हुए उनकी कई सारी तसवीरें मौजूद है. इंस्टा फॉओलर्स की बात करें तो उन्हें 30.6K लोग फॉलो करते है.

कौन है नुपुर शिखरे जिससे आयरा खान ने की सगाई, जानिए आमिर खान के होने वाले दामाद के बारें में सबकुछ 10

आयरा खान और नूपुर शिखरे की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वो 2020 के लॉकडाउन में अपने पिता के घर रहने के लिए शिफ्ट हुई थी. इस दौरान नूपुर उनसे वहां मिली थी और उन्होंने फिटनेस ट्रेनिंग भी ली थी. इसी समय दोनों दोस्त बने थे और फिर उन्हें प्यार हुआ.

कौन है नुपुर शिखरे जिससे आयरा खान ने की सगाई, जानिए आमिर खान के होने वाले दामाद के बारें में सबकुछ 11

आयरा खान और नूपुर शिखरे अपने रिलेशिनशिप में एक कदम और आगे बढ़ गए है. दोनों ने सगाई कर ली है. रेड गाउन में आयरा बेहद हसीन लगी और नूपुर ब्लैक कोट में काफी अच्छे लगे.

कौन है नुपुर शिखरे जिससे आयरा खान ने की सगाई, जानिए आमिर खान के होने वाले दामाद के बारें में सबकुछ 12

इस सेलिब्रेशन का हिस्सा आमिर खान, रीना दत्ता, किरण राव, आजाद राव बने. सगाई की तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Exit mobile version