27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इरफान के परिवार ने जारी किया बयान , पत्नी सुतापा सिकदर ने कहा- उनसे बस एक शिकायत है

अभिनेता इरफान खान पत्नी सुतापा सिकदर और उनके दोनों बेटों बाबिल और आयान ने फैंस के लिए एक बयान जारी किया है. एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.उनके जाने के बाद उनके परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया. फैंस सोशल मीडिया पर इरफान खान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच एक्टर की पत्नी सुतापा, बेटे बाबिल और अयान ने बयान जारी किया है. इसमें परिवार ने फैंस के सपोर्ट के साथ-साथ इरफान खान से जुड़ी कई यादों को ताजा किया.

मुंबई : अभिनेता इरफान खान पत्नी सुतापा सिकदर और उनके दोनों बेटों बाबिल और आयान ने फैंस के लिए एक बयान जारी किया है. एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.उनके जाने के बाद उनके परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया. फैंस सोशल मीडिया पर इरफान खान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस बीच एक्टर की पत्नी सुतापा, बेटे बाबिल और अयान ने बयान जारी किया है. इसमें परिवार ने फैंस के सपोर्ट के साथ-साथ इरफान खान से जुड़ी कई यादों को ताजा किया.

बयान में लिखा ‘हम ये कैसे कह सकते हैं कि ये फैमिली स्टेटमेंट है जब पूरी दुनिया इसे निजी क्षति की तरह देख रही है? मैं कैसे अकेला महसूस करूं जब करोड़ों लोग हमारे साथ दुख मना रहे हैं? मैं सभी को ये बता देना चाहती हूं कि ये क्षति नहीं है, ये पाना है, ये पाना है उन सभी चीजों का जो उन्होंने हमें सिखाई हैं और अब इन सब बातों पर अमल करना और उसके जरिए आगे बढ़ना सीखेंगे. मैं उन चीजों की भरपाई करना चाहती हूं जिनके बारे में लोगों को अभी तक पता नही हैं.

इरफान खान की पत्नी ने आगे लिखा ‘मेरी उनसे सिर्फ यही शिकायत है कि उन्होंने मुझे जिंदगी भर के लिए बिगाड़ दिया. वो हर चीज में एक अलग ही ताल देखते थे. कोलाहल और अव्यवस्था में भी. इसलिए मैंने इस ताल पर गाना और नृत्य करना सीख लिया है.’ उन्होंने लिखा- ‘डॉक्टर्स की रिपोर्ट किसी स्क्रिप्ट के जैसी थीं, जिन्हें मैं ठीक करना चाहती थी, इसलिए मैंने उसमें कोई भी डीलेट मिस नहीं की.’

उन्होंने आगे लिखा ‘ये जर्नी कितनी अद्भुत, खूबसूरत और दर्द से भरी रही है इसे शब्दों में बयान करना संभव नहीं है. हमारे 35 सालों के साथ के अलावा. मैं इन ढ़ाई सालों को किसी अंतराल की तरह देखती हूं, जिसकी अपनी शुरुआत है, मध्यांतर है और चरम बिंदु है, जिसके नायक इरफान हैं. हमारी शादी नहीं बल्कि मिलाप था. मैं अपने छोटे से परिवार को एक नाव में देखती हूं जिसे मेरे दोनों बेटे बाबिल और आयान आगे बढ़ा रहे हैं. इन्हें इरफान रास्ता दिखा रहे हैं… वहां नहीं, यहां से मोड़ो. लेकिन जिंदगी कोई सिनेमा नहीं है इसलिए मैं उम्मीद करती हूं कि मेरे बेटे अपने पिता के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस नाव को आगे बढ़ाएंगे.

सुतापा आगे लिखती हैं, ‘मैंने अपने बेटों से उनके पिता द्वारा दी गई सीख को बयान करने के लिए कहा तो- बाबिल ने बताया- ‘अनिश्चितताओं के नृत्य के आगे नतमस्तक होना सीख लो और ब्रह्मांड पर भरोसा रखो.’ वहीं आयान ने बताया ‘अपने दिमाग पर नियंत्रण रखना सीखो इसे खुद पर हावी मत होने दो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें