23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Irrfan Khan Death Anniversary: हिंदी सिनेमा की क्लट हैं इरफान खान की ये फिल्में, अब तक नहीं देखी तो OTT पर तुरंत देख डालें

Irrfan Khan Death Anniversary: इरफान खान की दुखद मौत को चार साल हो गए हैं, लेकिन आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं. 29 अप्रैल, 2020 को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद इरफान खान का निधन हो गया था. उन्होंने कई सपुरहिट फिल्मों में काम किया है, जो ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है.

Irrfan Khan Death Anniversary: दिवंगत अभिनेता इरफान खान का 29 अप्रैल, 2020 को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया था. चाहे वह मकबूल, पान सिंह तोमर, द लंच बॉक्स जैसी फिल्में हों या हिंदी मीडियम, पीकू जैसी सॉफ्ट मूवीज, इरफान को हर अवतार में दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया था. आज उनकी पुण्यतिथि पर आइये देखते हैं उनकी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्में….

Maqbool
Maqbool

मकबूल
शेक्सपियर के मैकबेथ पर बेस्ड, विशाल भारद्वाज की ओर से निर्देशित यह फिल्म इरफान खान के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक थी. यह मकबूल की कहानी है, जो एक शक्तिशाली गैंगस्टर का गुर्गा है. समय के साथ, उसे अपने मालिक की पत्नी से प्यार हो जाता है. इस मूवी को आप डिज़्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

The Lunch Box
The lunch box

द लंचबॉक्स
बाफ्टा-नॉमिनेटेड फिल्म लंचबॉक्स साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें इरफान खान और निमरत कौर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी, भारती आचरेकर और नकुल वैद भी अपनी जबरदस्त एक्टिंग का जादू बिखेर रहे हैं. आप इस क्लासिक मूवी को नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- Yodha OTT Release: सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ट्विस्ट के साथ हुई रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं आप

Paan Tomar Singh
Paan tomar singh

पान सिंह तोमर
तिग्मांशु धूलिया की फिल्म पान सिंह तोमर ने साल 2012 में बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता था. इरफान खान एथलीट से डकैत बनने की रियल स्टोरी को जीवंत करते हैं, जिन्होंने देश के लिए कई गोल्ड मेडल जीते हैं. फिल्म में इरफान की एक्टिंग को काफी सराहा गया था.

Piku
Piku

पीकू
शूजीत सरकार की इस फिल्म में इरफान खान ने अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इरफान ने एक कैब सर्विस मालिक राणा की भूमिका निभाई, जो दिल्ली से कोलकाता की सड़क यात्रा के दौरान पिता-बेटी की जोड़ी के बीच फंस जाता है. आप इस मूवी को सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Also Read- राजनीति के दांव-पेंच को दिखाती है ये फिल्में और वेब सीरीज, इस वीकेंड OTT पर करें एंजॉय

Hindi Medium
Hindi medium

हिंदी मीडियम
2017 की यह कॉमेडी फिल्म इरफान खान के करियर की सबसे बड़ी हिट में से एक बन गई. साकेत चौधरी की ओर से निर्देशित, हिंदी मीडियम में इरफान ने चांदनी चौक के एक बिजनेसमैन की भूमिका निभाई थी, जो अपनी बेटी के लिए बेस्ट एज्युकेशन पाना चाहता है. आप इस क्लासिक फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Angrazi Medium 2
Angrazi medium

अंग्रेजी मीडियम
इरफान खान की यह फिल्म अभिनेता के निधन से लगभग एक महीने पहले मार्च 2020 में रिलीज हुई थी. तबीयत ठीक होने के बाद इरफान ने भारत और लंदन में फिल्म की शूटिंग की. अंग्रेजी मीडियम में दीपक डोबरियाल, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया, राधिका मदान और कीकू शारदा भी शामिल थे. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Life In A Metro
Life in a metro

लाइफ इन ए मेट्रो
यह फिल्म इरफान खान के करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ थी और उन्हें इस मूवी में एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. यह नौ व्यक्तियों की कहानी बताती है, जिनका जीवन तब और अधिक जटिल हो जाता है जब उनकी किस्मत आपस में जुड़ जाती है. इस मूवी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- Panchayat 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें