Irrfan Khan की मां सईदा बेगम का निधन, लॉकडाउन में घर से दूर फंसे हैं एक्टर

Irrfan Khan की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया. वह 95 साल की थीं. इरफान की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उन्होंने जयपुर के अपने निवास में अंतिम सांस ली.

By Divya Keshri | April 26, 2020 8:38 AM

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की मां सईदा बेगम का जयपुर में निधन हो गया. वह 95 साल की थीं. इरफान की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उन्होंने जयपुर के अपने निवास में अंतिम सांस ली. खबरों के मुताबिक इरफान खान देश में लॉकडाउन के चलते अपनी मां के अंतिम दर्शन करने जयपुर नहीं पहुंच पाएं.

Also Read: मशहूर रंगकर्मी उषा गांगुली का निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान खान इस समय पत्नी संग जयपुर से काफी दूर हैं और लॉकडाउन के चलते जयपुर ट्रैवल नहीं कर सकते हैं. खबर है कि शनिवार शाम को ही उनकी मां का अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा. ऐसे में इरफान वहां मौजूद नहीं रह पाएंगे. इरफान की मां के निधन के बाद डायरेक्टर शूजित सरकार का रिएक्शन आया है. उन्होंने स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान इस खबर पर शोक जताया है. शूजित सरकार कहते हैं, यह बहुत दुखद है. मैं इरफान से बात करूंगा. मैं उन्हें फोन मिलाऊंगा.

टोंक के नवाब खानदान से संबंध रखने वालीं सईदा बेगम की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी. मां के अंतिम संस्कार के इरफान खान लॉकडाउन के कारण शामिल नहीं हो सके. उनके बड़ी भाई ने ही सभी तरह की रस्में अदा की. परिजनों ने बताया कि इरफान खान की माता पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. इरफान का बचपन भी टोंक में ही बीता है.

गौरतलब है कि अभिनेता इरफान खान भी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे हैं. साल 2017 जून में इरफान काम बीच में ही छोड़कर इलाज कराने के लिए विदेश चले गए थे. इरफान ने सोशल मीडिया के माध्यम से बीमारी की जानकारी दी थी. वह सोशल मीडिया पर ही अपनी तबीयत से जुड़े अपडेट फैंस को देते रहते हैं. पिछले साल विदेश से घर लौटने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग पूरी की थी.

फिल्म कोरोना वायरस के चलते बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं टिक पाई. फिल्म को बाद में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म में इरफान के अलावा दीपक डोबरियाल, करीना कपूर, डिंपल कपाड़िया और राधिका मदान ने मुख्य भूमिका निभाई है.

Next Article

Exit mobile version