24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa: गौरव खन्ना शो ‘अनुपमा’ छोड़ने की बना रहे योजना? लाइव वीडियो में ‘अनुज’ ने किया खुद खुलासा

अनुपमा में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की केमेस्ट्री फैंस को काफी पसन्द आती हैं. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रुपाली औऱ गौरव मस्ती करते दिख रहे है.

Anupamaa: अनुपमा सीरियल टीआरपी लिस्ट में सारे शोज को कड़ी टक्कर देता है. शो सबसे आगे है और लगातार दर्शकों को अपनी कहानी से बांधे हुआ है. शो में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी काफी पसन्द आती है और फैंस दोनों की शादी का काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच हंसी मजाक हो रहा है. इस बीच गौरव बताते है कि शो से उनका पत्ता कटने वाला है.

रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम लाइव किया था, जिसमें अनुपमा के टीम से वो अपने फैंस को मिलवाती है. लाइव में अनुपमा, गौरव खन्ना से बातें करती दिख रही है. अनुज और अनुपमा में हंसी- मजाक का सिलसिला चलता है इस बीच एक्ट्रेस अपनी क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर से बातें करती है. वो काम में बिजी होती है.

इस दौरान लाइव में गौरव, केतकी से कहते है कि आप सबको बताओ ना कि शो से मेरा पत्ता कट रहा है. ये सुनकर रुपाली कहती है कि ये कुछ भी कहता रहता है. गौरव फिर केतकी से कहते है कि तुम बताओ ना सुबह तुमने क्या कहा था. इस पर वो कहती है कि उसे काम करने दिया जाए. हालांकि अनुपमा की बातें सुनकर लगता है कि गौरव मजाक कर रहे है और ऐसा सच नहीं है.

Also Read: श्वेता तिवारी की उम्र इंस्टा फिल्टर ने बतया 23 साल, तो विशाल आदित्य सिंह के कमेंट ने खींचा फैंस का दिल, VIDEO

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो बा और बाबूजी की शादी की 50वीं सालगिरह आने वाली है. इसे लेकर पूरा परिवार खास तरीके से मनाने का प्लान बनाते है. अनुपमा और वनराज कहते है कि बा और बापूजी का शादी वो एक बार फिर से करवाएंगे. काव्या ये सब जानकर थोड़ा नाराज होती है और वनराज से शिकायत करती है. लेकिन वनराज उसपर ही भड़क जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें