15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या खत्म होता जा रहा है टाइगर श्रॉफ का फिल्मी करियर? इन बड़ी बजट की फिल्मों पर भी लगा ताला

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं है. एक्टर ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाई है. हालांकि बीते कुछ समय से इनके सितारे थोड़े गर्दिश में चल रहे हैं, बड़े-बड़े बैनर्स की मूवीज में काम कर चुके टाइगर आज एक हिट मूवी की तलाश में हैं.

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ एक ऐसे स्टार किड हैं, जिन्होंने शुरू से ही मीडिया में अपना अच्छा खासा नाम बना रखा है. टाइगर श्रॉफ का पूरा नाम जय हेमंत श्रॉफ है, इनका जन्म साल 1990 में हुआ था. ये बॉलीवुड के 80-90 के दशक के बेहद मशहूर कलाकार जैकी श्रॉफ के बेटे हैं. बीते कुछ समय से इनके सितारे थोड़े गर्दिश में चल रहे हैं, बड़े-बड़े बैनर्स की मूवीज में काम कर चुके टाइगर आज एक हिट मूवी की तलाश में हैं. उनकी पिछली कुछ मूवीज जैसे ‘हीरोपंती 2’, गणपत, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ तीनों ही बुरी तरह से फ्लॉप रही हैं.

टाइगर श्रॉफ ने डेब्यू फिल्म से हासिल की सफलता
टाइगर श्रॉफ उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्हें शुरू से ही दर्शकों से खूब प्यार और इज्जत मिली है. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ, टाइगर अपने खतरनाक स्टंट्स और डांस के लिए भी जाने जाते हैं. टाइगर ने अपना बॉलीवुड डेब्यू साल 2014 में आई फिल्म “हीरोपंती” से किया था, जिसमें उनके साथ कृति सेनन भी नजर आई थी. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी जिसके लिए टाइगर को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. अपनी पहली फिल्म की सफलता को बरकरार रखते हुए, उन्होंने साल 2016 में “बागी” नाम की मूवी की. इसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर भी थी. यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई और 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म से टाइगर को एक एक्शन हीरो का दर्जा मिल गया. उन्होंने कुछ और फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई जिसमें साल 2018 में आई “बागी 2” शामिल है.

Also Read- Bigg Boss OTT 3: क्या जावेद जाफरी बनेंगे अनिल कपूर के शो का हिस्सा, एक्टर ने दिया ये जवाब

Also Read- वेब सीरीज और फिल्में देखकर हो गए हैं बोर… तो OTT पर देख डाले ये पाकिस्तानी ड्रामा, मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट

Also Read- सच्ची घटनाओं पर बनीं ये फिल्में देखना चाहते हैं तो आएं इस OTT प्लेटफॉर्म पर, रूह फना हो जाएगी


कमजोर कहानी या खराब अभिनय? फ्लॉप का टैग आखिर किसके लिए
टाइगर ने अपने करियर की शुरुआत से ही बॉलीवुड में एक अच्छा नाम बना लिया था. उनकी पहली फ्लॉप फिल्म थी “ए फ्लाइंग जट”, जो साल 2016 में आई थी. रेमो डिसूजा की ओर से निर्देशित यह मूवी सुपरहीरो फिल्म होने के बावजूद एक फ्लॉप फिल्म साबित हुई. इसके बाद तो यह सिलसिला चलता ही रहा. साल 2017 में “मुन्ना माइकल,” साल 2019 में “स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2,” 2020 में “बागी 3,” “हीरोपंती 2,” “गणपत” और “बड़े मियां छोटे मियां” ये सब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाईं और टाइगर एक अभिनेता के रूप में फेल होते हुए नजर आए. इन सब मूवीज की असफलता के लिए टाइगर की सभी फिल्मों में एक जैसी एक्टिंग, कमजोर स्टोरीलाइन और खराब एक्टिंग को दोषी ठहराया गया.

यें 4 बड़ी फ़िल्में हुई बंद
जूनियर श्रॉफ की फ्लॉप फिल्मों के चलते अब फिल्म-निर्माता अपना पैसा जोखिम में नहीं डालना चाहते. बॉलीवुड के गलियारों से खबर तेजी से बाहर आई है कि उनके साथ अनाउंस की गई 4 फिल्में अब बंद हो चुकी हैं. इनमें सबसे पहली फिल्म है “गणपत 2”.


करण जौहर संग भी काम करने वाले थे टाइगर श्राफ
150 करोड़ के बजट में बनने जा रही रोहित धवन की ओर से निर्देशित “रैंबो” भी अब ठंडे बस्ते में नजर आ रही है. इस मूवी का ऐलान काफी साल पहले कर दिया गया था, लेकिन टाइगर की लेटेस्ट मूवीज की कलेक्शन ने इस मूवी पर भी ताला लगा दिया है, वासु भगनानी की फिल्म “हीरो नंबर 1” भी अब संकट में नजर आ रही है. साल 2022 में घोषित हुई “स्क्रू ढीला,” जो करण जौहर बनाने वाले थे, अब बंद हो चुकी है. एक पोर्टल से बात करते हुए करण जौहर ने खुद इस बात की पुष्टि की है.


क्या सिंघम फिर बचाएगी टाइगर का करियर?
एक बड़ी स्टार कास्ट के साथ बनने जा रही “सिंघम अगेन” रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है और 2014 में आई “सिंघम रिटर्न्स” का अगला पार्ट है. इस मूवी में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से ट्रेड पंडितों को काफी उम्मीदें हैं. टाइगर के पास भी खुद को साबित करने का यह अच्छा मौका है. इसकी रिलीज डेट अभी के लिए 15 अगस्त 2024 तय की गई है.

रिपोर्ट- साहिल शर्मा

Also Read- Commander Karan Saxena OTT: गुरमीत चौधरी की वेब सीरीज इस ओटीटी पर होगी रिलीज, फ्री में देखने के लिए अभी नोट कर लें डेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें