Iulia Vantur के बर्थडे बैश में अलग अंदाज में दिखें भाईजान, रुमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ किया कोजी पोज

Iulia Vantur Birthday: सलमान खान ने अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई वाले घर में रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया का बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.

By Sheetal Choubey | July 26, 2024 11:36 AM
an image

Iulia Vantur Birthday: सलमान खान ने अपनी लॉन्ग टाइम रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर का 44वां बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए गुरुवार को अपने मुंबई वाले घर में एक पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने अपने पूरे परिवार और दोस्तों के साथ यूलिया का जन्मदिन मनाया. जन्मदिन की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं, जिसमें एक ग्रुप सेल्फी में यूलिया भाईजान के साथ कोजी मोमेंट शेयर करते दिखीं.

यूलिया ने सलमान के कंधे पर हाथ रख किया पोज

सिंगर मीका सिंह ने एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम अकाउंट कर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में यूलिया सलमान खान के कंधे पर हाथ रखे फोटो के लिए पोज कर रही है. उनके अलावा इस तस्वीर में सलमान खान मीका सिंह के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं और पीछे खड़े सिंगर हिमेश रेशमिया की तरफ देख हंस रहे हैं.

Also Read सलमान-यूलिया की डिनर डेट, सामने आया वीडियो

Also Read गर्लफ्रेंड यूलिया के साथ लेह रवाना हूए सलमान, मुंबई एयरपोर्ट पर दिखे

सलमान के फिल्मों में गा चुकी हैं यूलिया

यूलिया अक्सर सलमान खान की फैमिली फंक्शन या पार्टी में सलमान के साथ नजर आते रहती हैं. इसके अलावा यूलिया ने सलमान खान के साथ प्रोफेशनली भी काम किया है. जैसे कि उन्होंने सलाम की फिल्म सुल्तान में जग घुमिया, राधे में सीटी मार रेस 3 में सेलफिश गया है. इन गानों को खुद सलमान ने लिखा और कंपोज किया है.

हिमेश रेशमिया को सलमान ने किए किस

सलमान ने इस बर्थडे पार्टी में अपने दोस्तों के साथ भी कई तस्वीरें खिंचवाई. दरअसल, इंस्टाग्राम पर सिंगर हिमेश रेशमिया ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें सलमान भाईजान हिमेश रेशमिया को गाल पर किस करते हुए और उनके साथ पोज देते हुए दिखे. इस वीडियो के नीचे सिंगर ने कैप्शन लिखा कि, “ऐतिहासिक पलों के साथ प्यारी शाम भाई, फैमिली और दोस्तों के साथ.”

मीका को गले लगाते दिखें भाईजान

हिमेश के अलावा सिंगर मीका सिंह और म्यूजिक कंपोजर साजिद जैसे मेहमानों ने भी शिरकत ली थी. इसकी रील सिंगर मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह बर्थडे गर्ल यूलिया और अन्य मेहमानों के साथ सेल्फी लेते दिखे हैं. वहीं, एक तस्वीर में मीका भाईजान को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

Entertainment Trending Videos

Exit mobile version