EXCLUSIVE : मेरे लिए भी शॉकिंग है मेरे पिता कुमार शानू ने मेरी मां की परवरिश पर सवाल उठाया- जान कुमार शानू
Jaan Kumar Sanu Exclusive Interview : सिंगर जान कुमार शानू (Jaan Kumar Sanu) बिग बॉस के घर से बाहर निकल चुके हैं. जान कहते हैं कि उन्हें और उनकी मां को लगा था कि वे दो से तीन हफ्ते तक ही बिग बॉस के घर में रह पाएंगे लेकिन उन्होंने सात हफ्ते का लंबा सफर तय कर लिया. वे अपने खेल की वजह से टिके थे किस्मत या नेपोटिज्म की वजह से नहीं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत.
Jaan Kumar Sanu Exclusive Interview : सिंगर जान कुमार शानू (Jaan Kumar Sanu) बिग बॉस के घर से बाहर निकल चुके हैं. जान कहते हैं कि उन्हें और उनकी मां को लगा था कि वे दो से तीन हफ्ते तक ही बिग बॉस के घर में रह पाएंगे लेकिन उन्होंने सात हफ्ते का लंबा सफर तय कर लिया. वे अपने खेल की वजह से टिके थे किस्मत या नेपोटिज्म की वजह से नहीं. उर्मिला कोरी से हुई बातचीत.
कैसा रहा बिग बॉस का अनुभव?
लाइफटाइम वाला अनुभव रहा है. ज़िन्दगी और इंसान दोनों के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला. ज़िन्दगी की छोटी छोटी चीजों की वैल्यू पता चली. अगर कहूं कि चावल,दाल और रोटी की कीमत मालूम पड़ी तो गलत ना होगा.
मराठी वाले मुद्दे पर आपके पिता कुमार शानू ने आपकी मां की परवरिश पर सवाल उठा दिया था आपका क्या कहना है?
सबसे पहले मैं फिर से माफी मांगना चाहूंगा अगर मेरी बातों से मराठी समुदाय की भावना आहत हुई हैं. मेरा इरादा किसी को भी ठेस पहुंचाने का नहीं था. जहां तक पापा का मेरी परवरिश पर सवाल उठाने वाले वीडियो का है तो वह मेरे लिए भी शॉकिंग और आश्चर्य की बात है. मुझे नहीं लगता कि किसी पिता को ऐसा बोलना चाहिए. मैं अभी बिग बॉस के घर से निकला हूं. मैं अपने पापा से इस बारे में बात करूंगा कि क्यों उन्होंने ऐसा क्यों कहा. वैसे बिग बॉस ऐसा शो हैं जहां बिग बॉस के घर में रहने वाले बल्कि बाहर रहने वाले के रिएक्शन भी जोर मारने लगते हैं.
आपकी परवरिश में आपके पिता कुमार शानू की क्या भूमिका रही है?
जब मैं 6 महीने का अपनी मां के पेट में था तभी मेरे पिता कुमार शानू मेरी मां से अलग हो गए थे. मेरी परवरिश मेरी मां ने ही पूरी तरह से की है. मेरी पढ़ाई से लेकर हर चीज़ को मेरी मां ने ही पूरा किया है. जो भी मैंने किया है और आगे कैरियर में भी करूंगा. उसका पूरा श्रेय मेरी माँ और मेरी ननिहाल के परिवार को जाता है. अगर मेरे पिता ने मुझे सपोर्ट किया होता तो मुझे बिग बॉस में जाने की जरूरत नहीं पड़ती थी. अब तक कई फिल्मों में मेरा गाना होता था. मेरे पिता कभी भी मुझे प्रमोट नहीं करना चाहते थे. इस बात का मुझे बहुत अफसोस है. मैंने बॉलीवुड में देखा है कि कई बड़े नाम उनकी भी पहली शादी से अनबन हुई है. जिससे शादी टूटी है लेकिन उनका जो भी गुस्सा या परेशानी होती है. वो पत्नी से होती है उसकी वजह से बच्चों को कभी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है लेकिन मैं और मेरे भाईयों ने इस वजह से बहुत कुछ भुगता है.
क्या आपने अपने पिता को मिस किया है?
मेरी माँ ने मुझे कभी डैड को मिस नहीं करने दिया. उन्होंने दोनों जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. वही मेरे लिए दोनों रही हैं. इसके साथ ही मैं ये भी कहूंगा कि जैसे जैसे मैं बड़ा हो रहा था दूसरों के डैड को देखकर लगता कि मेरे डैड ऐसे क्यों नहीं थे.
क्या अपने पिता के साथ आप अपने रिश्ते को अब ठीक करने की कोशिश करेंगे या बहुत देर हो गयी है?
रिश्तों में कभी देर नहीं होती है. चाहे कुछ भी हो जाए वो मेरे पिता रहेंगे हमेशा रहेंगे. मैं उनसे बात करूंगा.
Also Read: मौनी रॉय ने केवल स्वेटर पहनकर कराया फोटोशूट, बोल्ड अदाओं पर दिल हार बैठे यूजर्स
बिग बॉस के घर में ये बात भी सामने आयी कि निक्की तम्बोली ने आपका इस्तेमाल किया,आपका क्या कहना है?
ये पहले हफ्ते में टैग लग गया था. आप बिग बॉस के घर में होते हो और किसी से दो बातें ज़्यादा कर लो तो लोग बोलने लगे जाते हैं कि ये तो प्रभावित हो गया है. सलमान खान और पवित्रा पुनिया ने भी बोला कि मुझे टारगेट किया जा रहा है. मैं यही कहूंगा कि किसी ने मेरा इस्तेमाल नहीं किया. जो भी किया मैंने किया है अपने दिमाग से किया.
निक्की ने आप पर किसिंग का आरोप लगाया उसके बावजूद आपने उससे बातचीत करना जारी रखा था क्या वजह थी?
जब आप 24 घंटे एक घर में कुछ लोगों के साथ बंद हो और कुछ लोग आपके साथ हैं तो आपको कुछ बातों को अनदेखा करना पड़ता है. आप गुस्सा होकर कर भी क्या लोगे. आप मनमुटाव करोगे तो लोग फिर आपको टारगेट करेंगे कि ये बन्दा बात ही नहीं कर रहा. यही वजह है कि घर के अंदर आप कितना भी लड़े आपको भूलकर चीजों को नार्मल होना ही पड़ता है. अगर आप मूव नहीं होंगे तो गेम मूव ऑन हो जाएगा. यही वजह है कि जैस्मिन राहुल, अभिनव एज़ाज़ लड़ाई के बावजूद भी एक दूसरे से बात करते हैं. सच कहूं तो किसिंग वाली बात के बाद मैं निक्की से थोड़ा दूरी बनाकर रखने लगा था. कोई नेशनल टेलीविज़न पर ऐसा कैसे बोल सकता है. मुझे वो बहुत चीप लगा. मैं घर से बाहर आने के बाद उनसे किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं रखना चाहूंगा.
घर से बाहर निकलने के बाद आप किससे आगे भी दोस्ती रखना चाहेंगे?
मैं पवित्रा और एज़ाज़ भाई से दोस्ती रखूंगा. उन्होंने मुझे सपोर्ट किया है. वो दोनों बहुत अच्छा खेल भी रहे हैं. मुझे लगता है कि उन दोनों में से किसी एक को विनर बनना चाहिए.
कैरियर में क्या खास करने वाले हैं?
मैं अपने काम में लग चुका हूं. आपको बहुत अच्छे अच्छे गाने जल्द ही सुनने को मिलेंगे. मैं पूरी इंडस्ट्री से गुज़ारिश करूंगा कि मुझे सुने. मुझे काम दें. मैं नेपोटिज्म की देन नहीं हूं.
छुट्टियों पर कब जा रहे हैं?
अभी तो काम में मशरूफ हूं. दिसंबर के अंत में अपनी माँ और भाई के साथ जाना चाहूंगा.
Posted By: Divya Keshri