23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धार्थ शहनाज के ट्रिब्यूट सॉन्ग पर जान कुमार सानू हुए थे ट्रोल, अब बोले- प्रशंसक अब जहरीले हो गये हैं

सिंगर जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) ने हाल ही में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को ट्रिब्यूट सॉन्ग की अनाउंसमेंट की थी. उन्हें दिवंगत अभिनेता की विरासत का अनादर करने के लिए ट्रोल किया गया था.

सिंगर जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) ने हाल ही में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को ट्रिब्यूट सॉन्ग की अनाउंसमेंट की थी. उन्हें दिवंगत अभिनेता की विरासत का अनादर करने के लिए ट्रोल किया गया था. इसी का जवाब देते हुए जान कुमार सानू का कहना है कि वह इस गाने के टाइटल मेरा तू को निगेटिव रिस्पांस से बहुत निराश महसूस कर रहे हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में जान सानू ने कहा, “सोशल मीडिया पर बहुत नकारात्मकता है इसलिए मैं उसके कारण थोड़ा लो महसूस करता हूं. मुझे एहसास हुआ कि फिर भी लोग आपको जज करने जा रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि आप अपने दिल की सुनें और जो आप करना चाहते हैं वह करें. मैं आगे बढ़कर अपना गाना रिलीज करने जा रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “प्रशंसक बहुत जहरीले हो गए हैं. मुझे लगता है कि मैंने शहनाज के बारे में कही जा रही निगेटवि बातें भी पढ़ीं. लोग उन्हें निशाना भी बना रहे हैं, जो हैरान करने वाला है. मेरा मतलब है कि यह शहनाज़ है. यह किसी का अपना प्यार दिखाने और किसी इंसान की यादों का सम्मान करने का एक तरीका है.”

जान सानू ने आगे कहा, “बहुत सारे प्रशंसक हमारे साथ वीडियो संदेश साझा करते हैं और अपने आइडल्स को गाने डेडिकेट करते हैं. तो क्यों न उनसे भी सवाल किया जाए? सिर्फ सेलिब्रिटीज को ही टारगेट क्यों? सिर्फ इसलिए कि कोई सार्वजनिक हस्ती है इसका मतलब यह नहीं है कि आप उनकी मंशा पर सवाल उठाएंगे. बस इसका सम्मान करें और न्याय न करें. ”

एक रियलिटी शो में शुक्ला के साथ कम समय के लिए हिस्सा लेने वाले जान सानू का कहना है कि उन्हें समझ में नहीं आता है कि जब किसी को आप आइडल मानते हैं तो उसे श्रद्धांजलि देना एक समस्या बन गई है. उन्होंने कहा, “लोगों में एक गलत धारणा है. जिसे मैं आदर्श मानता हूं उसके लिए कुछ करना कोई बुरी बात नहीं है. मैं एक सिंगर हूं, आप मुझसे मंच पर ऊपर जाकर नाचने की उम्मीद नहीं कर सकते. मैं यह नहीं कर सकता. सिर्फ एक चीज जो मैं कर सकता हूं वह है गाना. यही पूरी श्रद्धांजलि है.”

Also Read: Bigg Boss 15: राकेश बापट को सामने देख रो पड़ी शमिता शेट्टी, नेहा भसीन ने प्रतीक को दी चेतावनी, VIDEO

लोग जो कह रहे हैं, उसके विपरीत यह गाना उन्होंने बहुत पहले बनाया था और सही समय पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने कहा, “यह गाना एक हफ्ते पहले बनाया गया था. यह बहुत हाल का है. मेरे दिमाग में यह गाना आ गया क्योंकि सिद्धार्थ के बहुत सारे प्रशंसक मुझे रियलिटी शो में हमारे समय के दौरान हमारे बारे में पोस्ट में टैग करते हैं और साथ ही उनके सीज़न के दौरान शो में उनकी अपनी यात्रा के व्यक्तिगत वीडियो भी. मैंने उनके और शहनाज़ के उन पलों को भी देखा और इस तरह मुझे लगा कि मैं इतने खूबसूरत रिश्ते को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें