20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaat First Look: हैंडपंप के बाद अब पंखा उखाड़कर दुश्मनों का खात्मा करेंगे सनी देओल, जाट का धांसू पोस्टर रिलीज

Jaat First Look: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की नई फिल्म जाट का पहला पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. इसमें एक्टर को एक बड़ा पंखा पकड़े हुए देखा जा सकता हैं, उनके इन्टेंस लुक से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

Jaat First Look: बॉक्स ऑफिस पर गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, बॉलीवुड स्टार सनी देओल गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित अपनी लेटेस्ट प्रोजेक्ट जाट के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. अभिनेता के जन्मदिन पर, निर्देशक ने आज मोस्ट अवेटेड मूवी का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया. पोस्टर में एक्टर काफी इन्टेंस लुक में नजर आ रहे हैं. उनके पूरे शरीर पर खून लगा हुआ है. वहीं हाथ में उन्होंने हैंडपंप के बाद पंखा उठाया हुआ है.

सनी देओल की जाट का फर्स्ट लुक आउट

निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम पर सनी देओल के लुक का खुलासा किया और लिखा, “हैप्पी बर्थडे एक्शन सुपरस्टार @iamsunnydeol जी… आपके साथ काम करने और आपको #JAAT के रूप में प्रस्तुत करने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जीवन में एक बार मिलने वाले इस अवसर के लिए धन्यवाद. #SDGM #JAAT है.”

जाट के फर्स्ट लुक पर फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

सनी देओल के एक्शन मोड देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”दोस्तों, यह हम सभी के लिए स्पेशल गिफ्ट है..यहां हमारे डैशिंग @iamsunnydeol की उनकी आने वाली फिल्म #SDGM उर्फ ​​#जाट से पहली झलक है..पूरी तरह से धमाकेदार फर्स्ट लुक…इसको कहते हैं शेर की दहाड़”… अब रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”बॉक्सऑफिस फाड़ के रख देगी जाट… एक्शन किंग फिर से वापस आ गया है @iamsunnydeol जन्मदिन मुबारक हो मेरे आदर्श सभी सनी पाजी फैंस के लिए क्या उपहार है.”

जाट के बारे में

जाट का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री बैनर के तहत किया जा रहा है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग हैदराबाद में हो रही है. मूवी को तेलुगु और हिंदी भाषा में एक साथ शूट किया गया है. फिल्म में प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली भी है, जिसमें रणदीप हुडा, सैयामी खेरस, विनीत कुमार सिंह और रेजिना कैसेंड्रा शामिल हैं.

Also Read- लाहौर 1947 नहीं बल्कि इस एक्शन फिल्म से Sunny Deol थियेटर्स में देंगे दस्तक, जान लें रिलीज डेट

Also Read- Sunny Deol Birthday: आखिर क्यों शाहरुख खान से 16 साल तक सनी ने नहीं की थी बात, कभी साथ ना काम करने की खाई थी कसम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें