20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jacqueline Fernandez Birthday: 14 साल की उम्र में बन गई थीं टीवी रिपोर्टर, फिर ऐसे रखा बॉलीवुड में कदम

Jacqueline Fernandez आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर हम आपको बताएंगे कि कैसे इस श्रीलंकन ब्यूटी ने टीवी रिपोर्टिंग से बॉलीवुड तक का सफर तय किया.

Jacqueline Fernandez बॉलीवुड की ग्लैमरस और स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उन्होंने अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग मुकाम हासिल किया है. आज जैकलिन अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. उनका जन्म 11 अगस्त, 1985 को श्रीलंका के कोलंबो में हुआ था. आज हम इस श्रीलंकन ब्यूटी के बारे में बहुत सारी बाते आपको बताएंगे, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे.

14 साल की उम्र में किया टीवी शो होस्ट

जैकलिन फर्नांडीज ने अपनी स्कूली पढ़ाई बहरीन में पूरी की है. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन का कोर्स पूरा किया. वह सिर्फ 14 साल की थीं, जब उन्होंने बहरीन का टीवी शो होस्ट किया था. अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद प्रोफेशनली टीवी रिपोर्टर के तौर पर काम भी किया. इस बीच उन्होंने श्रीलंका में मॉडलिंग की भी शुरुआत की थी.

Also Read Jacqueline Fernandez के बर्थडे पर 100 लकी फैंस को मिलेगा iPhone 15 प्रो, सुकेश चंद्रशेखर ने कहा

Also Read Jacqueline Fernandez: दुबई जाने के लिए जैकलीन ने मांगी कोर्ट से इजाजत, ईडी 27 जनवरी को सुनायेगी फैसला

मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं

जैकलिन ने मॉडलिंग करने के साथ साथ कई ब्यूटी कॉम्पिटिशन में भी हिस्सा लिया था. और साल 2006 में उनकी इतनी मेहनत रंग भी लाई. दरअसल, इस साल एक्ट्रेस ने ‘मिस श्रीलंका यूनिवर्स’ का खिताब जीता था और मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में श्रीलंका को रिप्रेजेंट भी किया था. इतनी सफलता हासिल करने के बाद उनके पास कई विदेश प्रोजेक्ट्स के ऑफर मिलने लगे थे, जिनमें से एक प्रोजेक्ट के लिए वह साल 2009 में इंडिया आई थीं. और यहीं से उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हुई.

जैकलिन का बॉलीवुड डेब्यू

जैकलिन ने साल 2009 में ही सुजॉय घोष की फिल्म अलादीन से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म के उनके अपोजिट रितेश देशमुख थे. इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आए थे. हालांकि, अलादीन से ज्यादा एक्ट्रेस को पहचान फिल्म मर्डर 2 से मिली थी. इस फिल्म के बाद वह हाउसफुल 2, रेस 2, किक, जुड़वा 2, हाउसफुल 3, रेस 3, रामसेतु समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस साउथ फिल्मों और रियलिटी शोज के जज के रूप में नजर आ चुकी हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो जल्द ही वह अहमद खान की निर्देशित वेलकम टू द जंगल में नजर आएंगी, जो 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें