profilePicture

Jailer: रजनीकांत की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बनाए ये रिकॉर्ड, जिसे तोड़ पाना होगा मुश्किल

क्या आप जानते हैं कि रजनीकांत की जेलर केरल सहित सभी दक्षिणी राज्यों में 600 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म और एकमात्र तमिल फिल्म बन गई है.

By Ashish Lata | April 17, 2024 4:14 PM
an image

Jailer: रजनीकांत की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड तोड़ डाले ये 10 रिकॉर्ड, जानें अबतक का कलेक्शन

रजनीकांत की जेलर उनके लंबे और शानदार अभिनय करियर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है. हाल ही में, फिल्म व्यापार विश्लेषक मनोबाला विजयबालन ने एक्स के माध्यम से जेलर द्वारा 10 अगस्त को रिलीज होने के बाद से अब तक बनाए गए सभी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की जानकारी दी. यूके और उत्तरी अमेरिका में सर्वकालिक नंबर 1 तमिल फिल्म होने से लेकर अब तक की दूसरी सबसे तेज 600 करोड़ की कमाई करने वाली तमिल फिल्म बनकर रिकॉर्ड स्थापित करने वाली जेलर ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया, “जेलर, रिकॉर्ड निर्माता… सुपरस्टार रजनीकांत की 600 करोड़ की जेलर रिकॉर्ड सूची… टीएन (तमिलनाडु) में ऑल-टाइम नंबर 1 फिल्म. तेलुगु राज्यों (आंध्र प्रदेश और) में ऑल-टाइम नंबर 2 तमिल फिल्म तेलंगाना). केरल में सर्वकालिक नंबर 1 तमिल फिल्म.. कर्नाटक में सर्वकालिक नंबर 1 तमिल फिल्म, सभी दक्षिणी राज्यों में 50 करोड़ से अधिक की कमाई करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म और एकमात्र तमिल फिल्म.”

Next Article

Exit mobile version