खुशी कपूर संग रेगिस्तान में ATV बाइक पर पोज देती दिखीं जाह्नवी कपूर, वायरल हुई ये PHOTOS

Prabhat Khabar Digital Desk

logo_app

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें उनका धाकड़ अंदाज वाकई कमाल है.

Janhvi Kapoor | instagram

logo_app

दोनों ने ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं कुछ तसवीरों में जान्हवी अकेले ही दिलकश पोज देती दिख रही हैं.

Janhvi Kapoor and Khushi Kapoor | instagram

logo_app

दोनों रेगिस्तान में ग्लैमरस फोटोशूट के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. उनके इस लुक ने फैंस को हैरान कर दिया है. उनके साथ उनके दोस्त Orhan Awatramani भी नजर आ रहे हैं. तीनों फिलहाल दुबई में छुट्टियां इंज्वॉय कर रहे हैं.

Janhvi Kapoor and Khushi Kapoor | instagram

जान्हवी ने खुशी और ओरहान के साथ एटीवी पर पोज देते हुए कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "रेगिस्तान में मिठाई,". इसपर उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ने पोस्ट पर कमेंट किया, "माशाल्लाह."

Janhvi Kapoor and Khushi Kapoor | instagram

जहां जान्हवी ने डेनिम शॉर्ट्स के साथ ब्राउन क्रॉप टॉप पहना था, वहीं ख़ुशी ने एक समान लुक चुना लेकिन कॉम्बो के ऊपर एक सफेद शर्ट थी. उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स और सिर पर चेकर्ड बंदना पहना था.

Janhvi Kapoor and Khushi Kapoor | instagram

जाह्नवी और खुशी एक दूसरे के काफी करीब हैं. इससे पहले, फीट अप विद द स्टार्स पर एक जान्हवी ने कहा था कि उनके और खुशी के बीच खास बॉन्डिंग है. दोनों बिना परमिशन के एकदूसरे का वार्डरोब इस्तेमाल कर सकती हैं.

Janhvi Kapoor and Khushi Kapoor | instagram

जान्हवी, जिन्हें आखिरी बार रूही में बड़े पर्दे पर देखा गया था, उनके पास कई फिल्में हैं, जिनमें गुड लक जेरी, दोस्ताना 2 और मलयालम फिल्म हेलेन की रीमेक शामिल हैं.

Janhvi Kapoor | instagram