Janhvi kapoor: श्रीदेवी के ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को-स्टार ने बताया किन मामलों में जान्हवी दिलाती हैं मां की याद
आदिल हुसैन ने 'उलझ' में जान्हवी कपूर के साथ काम करने का अनुभव साझा किया आदिल हुसैन ने बताया कि जान्हवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी की तरह ही...
Janhvi kapoor:आदिल हुसैन, जिन्होंने 2012 में श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में काम किया था, अब उनकी बेटी जान्हवी कपूर के साथ ‘उलझ’ में नजर आएंगे. यह अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसके ट्रेलर ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी है, फिल्म का बज्ज काफी अच्छा है और लोग इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे है.
‘उलझ’ में आदिल हुसैन का किरदार
आदिल हुसैन फिल्म में इण्डियन रिप्रेजेंटेटिव का रोल निभा रहे है, जो यूनाइटेड नेशन में काम कर रहें है. अपने किरदार के बारे में बताते हुए आदिल कहते हैं, “मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं जो वर्ल्ड पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रियलेशंस को समझता है. वह जासूसी के बारे में भी काफी जानता है और जान्हवी द्वारा निभाए गए लीड के रोल के लिए एक सपोर्ट सिस्टम प्ले करता है.
Also read:जाह्नवी कपूर की उलझ शुक्रवार को होगी रिलीज, इन 5 वजहों के लिए देख सकते हैं
जान्हवी कपूर और रोशन मैथ्यू के साथ काम करने का अनुभव
जान्हवी कपूर और रोशन मैथ्यू के साथ काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में आदिल बताते हैं, “अच्छे अदाकारों के साथ काम करना हमेशा अच्छा लगता है ताकि कुछ ऐसा बनाया जा सके जो न केवल रोचक हो, बल्कि बेहद एंगेजिंग और रियल हो. क्योंकि एक्टिंग का सही मतलब होता है सचाई की खोज करना और जाह्नवी और रोशन दोनों ही कमाल के ऐक्टर्स है और वो इसी लिस्ट मी आते है.
जान्हवी कपूर की अदाकारी में श्रीदेवी की झलक
आदिल ने श्रीदेवी के साथ ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में काम किया था और अब जान्हवी कपूर के साथ ‘उलझ’ में काम किया है. जब उनसे पूछा गया कि जान्हवी की अदाकारी का तरीका उनकी मां श्रीदेवी से कितना मिलता-जुलता है, तो उन्होंने कहा, “मैं समझता हूं कि वह फोकस्ड और सच्ची हैं. वह अपने सीन में क्या हो रहा है, इस बात का हमेशा ध्यान रखती हैं, अपनी लाइनों को जानती हैं, और निर्देशक की बातों को बहुत ध्यान से सुनती हैं. यह सब मैंने श्रीदेवी जी में भी देखा था और अब जान्हवी में भी देखता हूं.”
जान्हवी का सेट पर बचपन का अनुभव
आदिल ने याद करते हुए बताया, “जान्हवी जब 14 साल की थी, तब वह ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के सेट पर रेगुलर आया करती थी. मुझे लगता है कि उसने अपनी मां को बड़े ध्यान से देखा होगा, क्योंकि अब मैं उसके काम में उसी तरह की लगन देखता हूं.”
‘उलझ’ की रिलीज और बॉक्स ऑफिस मुकाबला
नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक सुधांशु सारिया द्वारा निर्देशित और जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘उलझ’ 2 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नीरज पांडे की रोमांटिक ड्रामा ‘औरों में कहां दम था’ के साथ टकराएगी, जिसमें अजय देवगन, तब्बू और जिम्मी शेरगिल मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Also read:जान्हवी कपूर ने बताया क्यों चुनी कठिन राह, बोली…बड़ी कमर्शियल फिल्में कर सकती थी