23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Janhvi kapoor: मां श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर जाह्नवी ने किए तिरुपति के दर्शन, साथ में शिखर पहाड़िया भी आये नजर

श्रीदेवी बॉलीवुड का एक ऐसा नाम जिसे शायद कि कोई भूला होगा आज उनके 61 बर्थ एनिवर्सरी को स्पेशल बनाने के लिए जाह्नवी कपूर ने तिरूपति जी के मंदिर जाके आशीर्वाद लिया, इस विजिट के दोरान जाह्नवी के दोस्त शिखर भी उनके साथ नजर आये.

मां की याद में तिरुपति की चढ़ाई

Janhvi Kapoor:  बॉलीवुड एक्ट्रेस  जाह्नवी हर साल अपनी मां श्रीदेवी की याद में तिरुपति मंदिर का दौरा करती हैं. इस साल भी, श्रीदेवी की 61वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर जाह्नवी ने इस परंपरा को जारी रखा. जाह्नवी ने अपनी मां की बर्थ एनिवर्सरी पर तिरुपति मंदिर की सीढ़ियों की एक तस्वीर शेयर की, जो दिखाती है कि उन्होंने इस बार भी पैदल चढ़ाई की.

जाह्नवी और शिखर पहाड़िया का तिरुपति विजिट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें जाह्नवी अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ तिरुपति मंदिर में नजर आईं. शिखर ने तिरुपति के ट्रेडिशनल क्लॉथ ‘वेष्टि’ पहना हुआ था, और दोनों ने मंदिर में दंडवत प्रणाम किया. कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों को मंदिर परिसर से बाहर जाते हुए देखा गया.

Janhvi Kapoor
Janhvi kapoor

Also read:Sridevi Birth Anniversary: श्रीदेवी का डेडिकेशन, जब 104 डिग्री बुखार में भी कि शूटिंग

Also read:Gumrah: श्रीदेवी के करियर की सबसे अंडररेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

बचपन की यादें और मां का प्यार

जाह्नवी ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी मां श्रीदेवी की तीन तस्वीरें शेयर कीं. इनमें से एक तस्वीर उनके बचपन की थी, जिसमें वह सफेद टॉप और रिबन पहने नजर आ रही थीं. दूसरी तस्वीर में श्रीदेवी ने जाह्नवी को अपने गले लगाया हुआ था. तीसरी तस्वीर जाह्नवी के इस साल के तिरुपति विजिट की थी, जिसमें उन्होंने पीले रंग की सिल्क साड़ी और नीले ब्लाउज के साथ गोल्डन ज्वैलरी पहनी हुई थी. तस्वीर में वह आँखें बंद कर प्रार्थना करती नजर आ रही थीं.

श्रीदेवी की 61वीं बर्थ एनिवर्सरी पर परिवार का प्यार

जाह्नवी की छोटी बहन  खुशी कपूर ने भी अपनी मां और जाह्नवी के साथ बचपन की एक प्यारी तस्वीर शेयर की. वहीं, उनके पापा बोनी कपूर ने भी श्रीदेवी की फिल्म इंगलिश विंगलिश से एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “हैपी बर्थडे जान.”

श्रीदेवी सिनेमा की लेजेंड

श्रीदेवी इण्डियन सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार थी, जिनका करियर 40 साल से भई लंबा रहा है, उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, और मलयालम फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया. उनकी फिल्मों जैसे ‘चांदनी’, मिस्टर इंडिया और इंगलिश विंगलिश में उनकी कमाल की एक्टिंग और डांसिंग को आज भई सराहा जाता है. 2018 में एक दुर्घटना में डूबने से उनका निधन हो गया. आज उनकी 61वीं बर्थ एनिवर्सरी है.

जाह्नवी के आने वाले प्रोजेक्ट्स

जाह्नवी की आखिरी रिलीज थी उलझ हो तीन अगस्त को रिलीज हुई थी, अब जाह्नवी जल्द ही देवरा पार्ट 1 में नजर आने वाली है वही इसके इलावा जाह्नवी वरुण धवन के साथ सन्नी संस्कारी की तुसली कुमारी में भी नजर आएगी.

Also read:Janhvi kapoor: श्रीदेवी के ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को-स्टार ने बताया किन मामलों में जान्हवी दिलाती हैं मां की याद

Entertainment Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें