25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान्हवी कपूर की फिल्में हुईं डिब्बाबंद: 350 करोड़ की पिक्चर से पहले ये 4 बड़ी फिल्में हुईं रद्द

जान्हवी कपूर की 350 करोड़ की फिल्म से पहले उनकी 4 बड़ी फिल्में बंद हो गईं, उनमें शामिल हैं 'तख्त', 'रैम्बो', 'दोस्ताना 2', और 'स्पाइडर'.

Janhvi kapoor: बॉलीवुड की मिली जाह्नवी इस साल खूब चर्चा में रही हैं. उनकी 5 अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की वजह से वो सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हुई थी. लेकिन, हाल ही में पता चला है कि उनकी सूर्या के साथ एक बड़ी फिल्म बंद हो गई है. यह पहली बार नहीं है जब जान्हवी कपूर की फिल्म रद्द हुई हो. इससे पहले भी उनकी 4 फिल्में बंद हो चुकी हैं.

फिल्म ‘तख्त’

करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ का ऐलान साल 2018 में हुआ था. इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, करीना कपूर खान, जान्हवी कपूर, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे बड़े-बड़े सितारे थे. कोविड की वजह से फिल्म को फ्लोर पर नहीं लाया जा सका और साल 2021 में करण जौहर ने बताया कि फिल्म को लाने में देरी हो गई है. अब तक इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है.

फिल्म ‘रैम्बो’

टाइगर श्रॉफ की मच अवेटेड फिल्म ‘रैम्बो’ में जान्हवी कपूर को फीमेल लीड के रूप में चुना गया था. फैंस भी दोनों को बड़े पर्दे पर साथ देखने के लिए उत्साहित थे. लेकिन, टाइगर श्रॉफ की बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों की वजह से इस प्रोजेक्ट को रोक दिया गया है.

Janhvi Kapoor
Janhvi kapoor looks stunning sets internet on fire

Also read:फवाद खान के साथ नजर आयेंगी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, दिखेगी रोमांस की झलक

Also read:जाह्नवी कपूर ने पेरिस इवेंट में इंटरनेशनल रनवे पर किया डेब्यू, ग्लैमरस लुक से इंटरनेट पर मचा रही धूम

फिल्म ‘दोस्ताना 2’

करण जौहर की फिल्म ‘दोस्ताना 2’ की अनाउंसमेंट साल 2019 में हुई थी. फिल्म में कार्तिक आर्यन और जान्हवी कपूर नजर आने वाले थे. कोरोना वायरस के कारण फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी. बाद में करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच क्रिएटिव डिफरेंस के चलते फिल्म को बंद करना पड़ा.

फिल्म ‘स्पाइडर’

पिछले साल जान्हवी कपूर का नाम सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक थ्रिलर फिल्म ‘स्पाइडर’ से जुड़ा था. इस फिल्म को दिनेश विजान डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन, एक महीने पहले खबर आई कि इस फिल्म को बंद कर दिया गया है.

नए प्रोजेक्ट्स की तैयारी

जान्हवी कपूर के पास अभी भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इस साल उनकी ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज हो चुकी है. इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में दो मेगा बजट फिल्में ‘देवरा’ और ‘RC16’ भी हैं. हाल ही में उन्होंने थाईलैंड में जूनियर एनटीआर के साथ एक स्पेशल गाने का शूट किया है.

जान्हवी कपूर ने भले ही कई बड़े प्रोजेक्ट्स खो दिए हों, लेकिन वह अपनी नई फिल्मों के साथ फिर से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं.

Also read:जाह्नवी कपूर की फिल्म में राम चरण के साथ के ये बड़े कलाकार आयेंगे नजर, शाहरुख से ले चुके हैं पंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें