Jasleen Royal: दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा के साथ लिफ्ट में मस्ती, गानों की कामयाबी का जश्न, देखें वीडियो

जसलीन रॉयल ने दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके हिट गानों का जश्न दिखा.

By Sahil Sharma | December 11, 2024 5:28 PM

Jasleen Royal: मल्टी टैलेंटेड सिंगर और कम्पोजर जसलीन रॉयल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में दुलकर सलमान और विजय देवरकोंडा के साथ जसलीन मस्ती करती नजर आ रही हैं. यह वीडियो उनके फैंस के बीच खूब वायरल हो रहा है.

दुलकर सलमान और जसलीन का सुपरहिट गाना हीरिए

जसलीन और दुलकर सलमान की जोड़ी ने गाना “हीरिए” दिया, जिसने ग्लोबल चार्ट में टॉप पर जगह बनाई. यह गाना जसलीन के करियर का बड़ा माइलस्टोन साबित हुआ और दुनियाभर के संगीत प्रेमियों के दिलों पर छा गया.

विजय देवरकोंडा और जसलीन का साहिबा चार्टबस्टर

विजय देवरकोंडा के साथ जसलीन का लेटेस्ट गाना ‘साहिबा’ भी ग्लोबल चार्ट पर धमाल मचा रहा है. यह गाना हर दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है और दर्शकों का दिल जीत रहा है.

जसलीन ने किया दिल से शुक्रिया

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जसलीन ने लिखा, “हीरिए वॉज द बिगिनिंग एंड ‘साहिबा’ इज द लेटेस्ट चैप्टर इन दिस इनक्रेडिबल जर्नी. योर लव कंटिन्यू टू फ्यूल माय म्यूजिक. थैंक यू फॉर मेकिंग दिस ड्रीम कम ट्रू.”

Also Read: Pushpa 2 की ऐतिहासिक सफलता पर सुपरस्टार मोहनलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- “ये सिर्फ…

Also Read: Pushpa 2: IMDb की ग्लोबल लिस्ट में नंबर 1 भारतीय फिल्म, दूसरे नंबर पर भी साउथ इंडियन सुपरस्टार का जलवा

Next Article

Exit mobile version