Jasmin Bhasin और अली गोनी का हुआ ब्रेकअप? दुबई में नये बॉयफ्रेंड के साथ एंजॉय कर रही एक्ट्रेस

जैस्मिन भसीन और अली गोनी का ब्रेकअप हो गया, जो एक्ट्रेस ने दुबई में नया बॉयफ्रेंड बना लिया. हालांकि ये खबर सुनकर उनके फैंस दुखी ना हो जाए, इससे पहले बता दें कि ऐसा नहीं हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2022 4:48 PM

Jasmin Bhasin-Aly Goni Breakup: टीवी इंटस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसन्द आती हैं. जैस्मिन और अली एक दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटाते है. लेकिन क्या आप जानते है एक्ट्रेस का एक बॉयफ्रेंड दुबई में है. जी हां और उसकी फोटो भी सामने आई है.

जैस्मिन भसीन और अली गोनी का ब्रेकअप?

जैस्मिन भसीन और अली गोनी का ब्रेकअप हो गया, जो एक्ट्रेस ने दुबई में नया बॉयफ्रेंड बना लिया. हालांकि ये खबर सुनकर उनके फैंस दुखी ना हो जाए, इससे पहले बता दें कि ऐसा नहीं हुआ है. दरअसल, एक्ट्रेस दुबई में है. वहां से उनकी दोस्त पूर्वा ने जैस्मिन की लेटेस्ट फोटो शेयर की है.

Jasmin bhasin और अली गोनी का हुआ ब्रेकअप? दुबई में नये बॉयफ्रेंड के साथ एंजॉय कर रही एक्ट्रेस 2

ये तसवीर वायरल

इस तसवीर में जैस्मिन भसीन चिम्पैंजी स्टेच्यू के साथ दिख रही है. एक्ट्रेस उसके साथ तसवीर क्लिक करवाती दिख रही है. इसके कैप्शन में लिखा है, क्यूटी शहर में है. मेरा दुबई बॉयफ्रेंड. तो फैंस का जानकर खुशी होगी कि अली गोनी और जैस्मिन का ब्रकअप नहीं हुआ है और दोनों अभी भी साथ में है.

Also Read: Vikrant Massey ने अपनी गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर से की रजिस्टर्ड शादी, जानें कौन है एक्टर की दुल्‍हनिया

जैस्मिन भसीन की ये फोटो देखकर फैंस हुए थे कन्फ्यूज

कुछ महीने पहले जैस्मिन भसीन ने अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को कन्फ्यूज कर दिया था. फोटो में एक्ट्रेस के हाथों में लाल कलर का चूड़ा दिखाई दिया था. गीली रेत पर बैठी एक्ट्रेस कैमरे को देखकर पोज दे रही थी. इस तसवीर को देखकर फैंस कमेंट कर पूछने लगे थे कि क्या अली गोनी संग उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है. हालांकि ऐसा कुछ नहीं था. ये एक म्यूजिक वीडियो के लिए एक्ट्रेस का लुक था.

Also Read: ‘रितेश ने बैग पैक किया और छोड़कर चला गया’, राखी सावंत ने बयां किया अपना दर्द, कहा- मेरी मां रोती रही…

Next Article

Exit mobile version