7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैस्मिन भसीन ने खरीदा नया घर, तसवीर शेयर करते हुए एली गोनी ने कहा- आप पर गर्व है…

टीवी कपल जैस्मिन भसीनऔर अली गोनी लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब जैस्मीन भसीन ने नया घर खरीदा है और इसके लिए उनके बॉयफ्रेंड एली ने उन्हें बधाई दी है.

टीवी कपल जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Ali Goni) लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब जैस्मीन भसीन ने नया घर खरीदा है और इसके लिए उनके बॉयफ्रेंड अली ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी एक झलक साझा की और कबूल किया कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस तसवीर में दोनों एकसाथ पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी और खूबसूरत लग रही है.

अली गोनी ने तसवीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुझे आप पर बहुत गर्व है. आपके नए घर के लिए मेरी जान आपको बधाई, मुझे पता है कि आपने इसके लिए कितनी मेहनत की है.” इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अली क्या आपने जैस्मिन को ये सरप्राइज दिया है. एक और यूजर ने लिखा, अल्लाह आपदोनों को बुरी नजर से बचाये. एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हो. आपलोग कब शादी कर रहे हो.

इस बीच, अली ने एक इंस्टाग्राम फिल्टर भी आजमाया जिसमें उनकी शादी की भविष्यवाणी की गई थी. अपने पहले प्रयास में, एली ने पूछा, “मेरी शादी कब होगी?” इंस्टाग्राम का जवाब “नेवर” के साथ आया. वहीं दूसरी बार, जिसमें जैस्मीन भी उनके पास बैठी थी, एली ने फिर वही सवाल पूछा. जवाब था “कुछ ही दिनों में”. अली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो शेयर किया और इसे मुस्कुराते हुए इमोजी और बैकग्राउंड में बैंड बाजा बारात गाने के साथ कैप्शन दिया.

Also Read: Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट से इंप्रेस हुए वीआईपी सदस्य, सलमान खान ने करण कुंद्रा पर जमकर निकाली भड़ास, VIDEO

बता दें कि, जैस्मीन और अली ने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था. जहां जैस्मीन शुरू से ही कंटेस्टेंट रहीं, वहीं अली ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर ज्वाइन किया था.

बिग बॉस से घर से निकलने के बाद जैस्मीन अली के साथ रमज़ान के लिए उसके पैतृक स्थान जम्मू चली गई और उनके परिवार के साथ समय बिताया. दोनों अब अक्सर एकदूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं. एली पहले ही एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनके लिए जैस्मीन ही हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel