22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैस्मीन भसीन की फिल्म हनीमून का रोमांटिक ट्रैक ‘आ चलिए’ रिलीज, गिप्पी ग्रेवाल संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन जल्द ही पंजाबी फिल्म हनीमून में नजर आने वाली है. अब इस फिल्म का नया गाना 'आ चलिए' रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे है.

Honeymoon Aa Chaliye Song: टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस कई सीरियल्स में काम कर चुकी है. उन्हें हाल ही में बिग बॉस के घर में भी स्पॉट किया गया था. वहां उनकी और अली गोनी की केमिस्ट्री फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी. अब अदाकारा जल्द ही हनीमून फिल्म में दिखाई देंगी. ये एक पंजाबी फिल्म है. अब इस फिल्म का नया रोमांटिक ट्रेक ‘आ चलिए’ रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी पसंद कर रहे है. वीडियो में एक्ट्रेस को गिप्पी अग्रवाल के साथ रोमांस करते देखा जा सकता है. इस गाने को जानी ने लिखा और कंपोज किया है और बी प्राक ने अपनी आवाज और म्यूजिक दिया है. फिल्म को अमरप्रीत जी एस छाबड़ा ने निर्देशित, भूषण कुमार, हरमन बावेजा, कृष्ण कुमार और विक्की बाहरी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Honeymoon Aa Chaliye Song: TV actress Jasmin Bhasin has a huge fan-following on social media. The actress has worked in many serials. He was recently also spotted in Bigg Boss house. There his and Ali Goni’s chemistry fans were very much liked. Now the actress will soon be seen in the film Honeymoon. This is a Punjabi film. Now the new romantic track ‘Aa Chaliye’ of this film has been released. Fans are very fond of the song. In the video, the actress can be seen romancing Gippy Agarwal. This song is written and composed by Jani and B Praak has given his voice and music. The film is directed by Amarpreet GS Chhabra, produced by Bhushan Kumar, Harman Baweja, Krishan Kumar and Vicky Bahri. The film will be released in cinemas on October 25.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें