25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैस्मिन भसीन ने चुपके से कर ली शादी! तसवीर में सिंदूर लगाये और मंगलसूत्र पहने आयी नजर

Jasmin Bhasin Photo: टीवी शो 'नागिन 4' फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तसवीर में जैस्मिन सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही है. एक्ट्रेस की इस तसवीर को उनके फैंस देखकर चौंक गये. फैंस कयास लगा रहे हैं कि कही जैस्मिन भसीन ने रातों-रात शादी तो नहीं कर ली है.

Jasmin Bhasin Photo: टीवी शो ‘नागिन 4’ फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल तसवीर में जैस्मिन सिंदूर लगाए और मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही है. एक्ट्रेस की इस तसवीर को उनके फैंस देखकर चौंक गये. फैंस कयास लगा रहे हैं कि कही जैस्मिन भसीन ने रातों-रात शादी तो नहीं कर ली है.

दरअसल, जैस्मिन भसीन की ये तसवीर उनके सबसे अच्छे दोस्त अली गोनी (Aly Goni) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. अली गोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जैस्मिन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर पर अली ने लिखा है, ‘Congratulations जैस्मिन भसीन, शादी मुबारक हो. वहीं, फैंस उनकी ये तसवीर देख सोचने लगे कि जैस्मिन ने चुपके से शादी कर ली.

Undefined
जैस्मिन भसीन ने चुपके से कर ली शादी! तसवीर में सिंदूर लगाये और मंगलसूत्र पहने आयी नजर 3

लेकिन आपको बता दें कि अली ने जैस्मिन की यह तसवीर मजाकिया तौर पर शेयर की है. जैस्मिन सीरियल की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उनका यह गेटअप था. शो का शूटिंग के दौरान दोनों ने वीडियो कॉल पर बात की इस दौरान और अली ने स्क्रीनशॉट लेकर उनके साथ ये मजाक कर डाला. जिसके बाद उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इसी तस्वीर को शेयर कर अली गोनी को टैग किया और लिखा, ‘झूठी न्यूज फैलाने वाले.’

Undefined
जैस्मिन भसीन ने चुपके से कर ली शादी! तसवीर में सिंदूर लगाये और मंगलसूत्र पहने आयी नजर 4

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अली गोनी और जैस्मिन भसीन एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप पर न तो खुलकर बात की है और न ही हामी भरी है. बता दे कि दोनों की मुलाकात ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 9’ के दौरान हुई थी और तभी से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है.

Also Read: अब इस अंदाज में दिखीं सपना चौधरी, फैंस बोले- और कितना दिल…

बता दें कि 28 जून 1990 को पैदा हुईं जैस्‍म‍िन भसीन 30 साल की हो चुकी हैं. उन्‍होंने वानम नाम की तमिल फिल्म से अपने अभिनय की शुरूआत की थी. काफी समय तक साउथ में अपने अभ‍िनय से दर्शकों को दीवाना बनाने के बाद जैस्मिन ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और टीवी पर अपनी अलग पहचान बनाई.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें