23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: मुश्किल घड़ी में अनुपमा का सपोर्ट सिस्टम बनेगा ये शख्स, रूपाली गांगुली ने खुद दिया हिंट!

अनुपमा, वनराज और अनुज अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. समर को खोने के बाद वनराज की मानसिक स्थिति खराब हो गई है और इसे लेकर शाह परिवार काफी पेरशान है. डॉक्टर ने बताया कि वह पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से पीड़ित है. वहीं, शो में एक नये किरदार की एंट्री हो रही है.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. राजन शाही का शो टीआरपी रेस में सबसे आगे रहता है. जब से शो स्टार प्लस पर शुरू हुआ है तब से ही इसने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है. शो का लेटेस्ट ट्रैक समर की मौत के आस-पास घूम रहा है. शाह परिवार के लिए ये काफी मुश्किल वाला समय है. अनुपमा और वनराज अपने बेटे समर को न्याय दिलवाना चाहते है और उसके कातिल सोनू को सजा दिलवाना चाहते है. समर की मौत के मामले में तोशु बयान देने से इनकार कर देता है. वहीं, पाखी भी अधिक को अपना बयान देने से रोकती है. ये जानकर अनुपमा और वनराज को काफी झटका लगता है. पाखी कहती है कि वो सिर्फ अपने परिवार को बचा रही है. वो नहीं चाहती है कि सोनू उसके अधिक को कोई नुकसान पहुंचाए. वनराज इसपर कहता है कि आज तूने और तोषू ने ये बात साबित कर दी कि खून का रिश्ता कितना भी गहरा क्यों न हो, लेकिन जब अपना मरता है तो वही खून पानी बन जाता है. आने वाले एपिसोड में दर्शकों को खूब सारा हंगामा देखने मिलेगा. लेटेस्ट अपडेट की मानें तो इसमें अनुपमा की पुरानी दोस्त देविका की फिर से एंट्री होगी.

समर की मौत के बाद वनराज की तबीयत बिगड़ी

अनुपमा, वनराज और अनुज अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. समर को खोने के बाद वनराज की मानसिक स्थिति खराब हो गई है और इसे लेकर शाह परिवार काफी पेरशान है. डॉक्टर ने बताया कि वह पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर से पीड़ित है. वह परिवार वालों को उनका ख्याल रखने के लिए कहते है और उन्हें कोई टेंशन नहीं देने के लिए कहते है. वहीं, शाह हाउस में मालती देवी, अनुपमा और अनुज की बेटी छोटी अनु का ख्याल रखती है. ये देखकर बरखा काफी परेशान हो जाती है और उसको ये बात पसंद नहीं आती. वहीं, अपने बयानों के आधार पर सोनू को गिरफ्तार होते देख अनुपमा और अनुज भी काफी खुश हो जाते हैं. लेकिन इस बीच वनराज को ये अहसास होता है कि समर मरा नहीं है और वो जिंदा है. उसकी बिगड़ती हालत देखकर काव्या काफी परेशान हो जाती है.

अनुपमा में होगी देविका की एंट्री

रूपाली गांगुली ने कुछ दिन पहले ही फैंस को हिंट दिया कि एक किरदार की री-एंट्री शो में होने वाली है. उन्होंने दर्शकों से यह अनुमान लगाने को कहा कि लंबे समय के बाद शो में कौन वापसी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जसवीर कौर उर्फ ​​​​देविका अनुपमा में वापसी कर सकती हैं. देविका, अनुपमा की बहुत अच्छी दोस्त है और उसने हर कदम पर उसका साथ दिया है. उसने ही अनुपमा औऱ अनुज की पहली मुलाकात करवाई थी. अगर वह शो में लौटती है, तो वो एक बार फिर से अनुपमा और अनुज के सपोर्ट सिस्टम के रूप में काम करेगी. वो दोनों के बीच हुई नाराजगी को दूर करने में मदद करेगी. हालांकि मेकर्स की ओर से कुछ कंफर्म नहीं किया गया है.

Also Read: Anupama में आएगा 5 साल का लीप! रूपाली गांगुली शो को कह देंगी अलविदा? अनुज और अनुपमा के प्यार का होगा अंत

मालती देवी नहीं कहेंगी शो को अलिवदा

कुछ समय पहले मालती देवी शो अनुपमा में दिखाई नहीं दे रही थी.सूत्र ने फिल्मीबीट को बताया था, “नहीं, अपरा मेहता कहीं नहीं जा रही हैं. हां, उनकी भूमिका एक कैमियो होने वाली थी और यह सही समय पर समाप्त होगी. जब यह सामने आएगा तो बहुत सारी कहानी तलाशनी होगी.” मालती देवी और अनुज कपाड़िया का रिश्ता. हालांकि एक बार फिर से मालती देवी की एंट्री हो गई है और वो अपने बेटे के दुख को कम करती दिख रही है.

अनुपमा में आएगा लीप!

टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनुपमा पांच साल का लीप लेने वाला है. समर की मौत के बाद मेकर्स एक बड़ा ट्विस्ट प्लान कर रहे हैं. अनुपमा में लीप के बाद शाह और कपाड़िया के परिवारों की जिंदगी बदल जाएगी. कहा जा रहा है कि शो में कई दिलचस्प मोड आएंगे, जो चौंकाने वाला है. शो की कहानी काफी बदल जाएगी, ऐसा कहा जा रहा है. ऐसे में फैस के दिमाग में सवाल आएगा कि कही रूपाली शो को अलविदा तो कह नहीं देगी. ऐसा नहीं होगा, क्योंकि वो ही शो की मुख्य किरदार है.

Also Read: Anupama: शो में लौटेगा ये पुराना किरदार, अनुपमा-अनुज की जिंदगी में लगाएगा ग्रहण!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें