14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jatadhara: खुली जटाए और हाथ में त्रिशूल, पैन इंडिया लेवल पर बन ने जा रही नयी तेलगू फिल्म

सुधीर बाबू की सुपरनैचुरल थ्रिलर जटाधरा का पोस्टर रिलीज हुआ. ये पैन इंडिया फिल्म महाशिवरात्रि 2025 पर रिलीज होगी और माइथोलॉजी और साइंस का दमदार कॉम्बिनेशन पेश करेगी.

Jatadhara: साउथ एक्टर सुधीर बाबू की नई फिल्म जटाधरा का नया पोस्टर सामने आ गया है, और फैन्स के बीच जबरदस्त क्रेज बढ़ चुका है, पोस्टर में सुधीर बाबू एक पावरफुल और रहस्यमयी अवतार में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की सुपरनैचुरल और माइथोलॉजिकल दुनिया की झलक दिखाता है.

जटाधरा का नया पोस्टर: सुधीर बाबू का दमदार अवतार

जटाधरा का दूसरा पोस्टर देखकर फैन्स की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है. इस पोस्टर में सुधीर बाबू एक ऐसी एनर्जी से घिरे हुए दिख रहे हैं, जो पूरी तरह से सुपरनैचुरल वाइब्स दे रही है. फिल्म की कहानी हमारी पुरानी माइथोलॉजी और साइंस को मिलाकर एक नई दुनिया पेश करने वाली है, जो इंडियन सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेट करेगी. 

Jatadhara
Jatadhara

फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं प्रेरणा अरोड़ा जिन्होंने पहले अनुष्का शर्मा की सुपरनैचुरल थ्रिलर परी बनाई थी. उनके साथ सुधीर बाबू प्रोडक्शंस का भी हाथ है.  ये फिल्म महाशिवरात्रि 2025 को रिलीज होने वाली है और अभी से ही इसके चारों ओर जबरदस्त चर्चा हो रही है.

सुधीर बाबू ने कहा- ये सफर मेरे लिए हमेशा खास रहेगा

सुधीर बाबू, जिन्हें इस फिल्म में नवा दलपति के नाम से जाना जाएगा, ने अपने रोल को लेकर कहा, पहले पोस्टर के लिए इतनी अच्छी प्रतिक्रिया देखकर मैं बेहद खुश हूं. जटाधरा की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए एक ऐसा अनुभव है जो हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा. इस फिल्म की कहानी हमारे माइथोलॉजिकल विश्वासों और साइंटिफिक फैक्ट्स का ऐसा मेल है, जो दर्शकों को एक नई और शानदार दुनिया में लेकर जाएगा.

प्रेरणा अरोड़ा का बड़ा प्रोजेक्ट, ग्रैंड रिलीज की तैयारी

प्रेरणा अरोड़ा, जिन्होंने रुस्तम, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, और पैडमैन जैसी हिट फिल्में दी हैं, इस बार जटाधरा के साथ इंडियन सिनेमा का लेवल और भी ऊपर ले जाने की तैयारी में हैं.ये फिल्म पैन इंडिया रिलीज होगी और इसमें बॉलीवुड की एक बड़ी एक्ट्रेस भी नजर आएंगी, साथ ही एक दमदार विलेन भी होगा. 

फिल्म के क्रिएटिव और प्रोडक्शन टीम का शानदार मेल

फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है, और इसकी क्रिएटिव टीम और दमदार कहानी इसे एक ब्लॉकबस्टर बनाने की पूरी तैयारी में है. सुधीर बाबू के साथ-साथ, फिल्म में एक बेहतरीन कास्ट भी होने वाली है, जिसमें से कुछ बड़े नाम अभी तक रिवील नहीं किए गए हैं.

Also read:अगर आप थ्रिलर और सस्पेंस के दीवाने हैं, तो मोक्ष आइलैंड आपके लिए है परफेक्ट

Also read:अगर फोकलोर के है फैन तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते है ये 4 शानदार कहानियां

Also read:हॉरर जानर के है फैन तो चाह के भी मिस ना करे ये 7 फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें