आइकॉन एक्टर ऑफ द ईयर बनें झारखंड के जावेद पठान, छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित
झारखंड के जावेद पठान छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए. इन्हें आइकॉन एक्टर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है. जावेद को यह अवार्ड एनआरआई वाइव्स फिल्म के लिए मिली है.
Jharkhand News: बॉलीवुड एक्टर जावेद पठान को छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया. दादा साहब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक चेयरमैन कल्याणजी जाना की ओर से कार्यक्रम का आयोजन मुंबई के अंधेरी पश्चिम के चार बंगला स्थित मुक्ति फाउंडेशन हॉल में किया गया था. जावेद पठान को यह अवार्ड एनआरआई वाइव्स फिल्म के लिए मिली, जहां उन्हें आइकॉन एक्टर ऑफ द ईयर की उपाधि दी गई. बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड से उन्हें नवाजा जाता जो समाज को एक बेहतर संदेश देते हैं या जिन्होंने समाज के लिए अच्छा काम किया हो. यह अवार्ड सभी क्षेत्र के लोगों को दिया जाता है. चाहे वह फिल्म की दुनिया में हो या साहित्य के क्षेत्र में, चाहे प्रशासनिक अधिकारी हो राजनीति के क्षेत्र में.
एनआरआई वाइव्स फिल्म में क्या दिखाया गया
एनआरआई वाइव्स एक सच्ची घरेलू कहानी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में चार वास्तविक जीवन से प्रेरित एनआरआई कहानियों को दिखाया गया है. इनमें से तीसरी कहानी का नाम ‘डिजायर’ है, जिसमें जावेद पठान ने लीड रोल किया है. वे इसमें ग्रे कैरेक्टर में दिखे हैं, उनके किरदार का नाम गौरव है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अच्छे लोग जीवन की विषम परिस्थितियों में ग्रे शेड भी दिखा सकते हैं. इस फिल्म में जावेद पठान के अलावा भाग्यश्री, राइमा सेन, जुगल हंसराज, समीर सोनी, कीकू शारदा, अदिति गोवित्रिकर, हितेन तेजवानी भी अहम किरदार में हैं. फिल्म की शूटिंग अमेरिका में हुई थी.
इंडिया ब्रांड आइकॉन अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं पठान
मालूम हो कि जावेद पठान झारखंड के एक छोटे से शहर धनबाद के रहने वाले हैं और लगातार सफलता की बुलंदियों को छू रहे हैं. इससे पहले 2020 में उन्हें इंडिया ब्रांड आइकॉन अवॉर्ड मिला था. पठान अब तक कई टीवी सीरियल, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों को लुभा चुके हैं. जोधा अकबर, विघ्नहर्ता गणेश, महाराणा प्रताप, बालवीर और महादेव जैसे कई टीवी शो में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है.
उनके हाल के शो
हाल ही में उन्होंने पुण्यश्लोक अहिल्या बाई में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका निभाई थी, पानीपत फिल्म में संजय दत्त ने भी यह रोल निभाया था. वहीं, धर्म योद्धा गरुड़ में वे मुख्य खलनायक तारकासुर की भूमिका में थे, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. मुख्य नायक के रूप में, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हॉरर लव स्टोरी, 3 सितंबर 2021 को रिलीज हुई थी. उन्होंने जी म्यूजिक म्यूजिक वीडियो जैसे ‘तू जरूरत है’, ‘मीन गर्ल्स’ और ‘आसमान’ में भी काम किया है. इसके अलावा वे मिस एंड मिसेज न्यू जर्सी 2018 में बतौर जज आमंत्रित किए गए थे.