19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15 को लेकर पहली बार बोले जय भानुशाली- इस सीजन में जाने का पछतावा है

टीवी एक्टर जय भानुशाली रियलिटी शो बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स में से एक थे और उन्हें उनके गेम के लिए काफी सराहा गया था.

टीवी एक्टर जय भानुशाली (Jay Bhanushali ) रियलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट्स में से एक थे और उन्हें उनके गेम के लिए काफी सराहा गया था. कुछ दिन पहले ही उन्हें कम वोट मिलने की वजह से शो से बाहर कर दिया गया था. हाल ही में जय भानुशाली ने एक इंटरव्यू में अनफेयर इविक्शन और दूसरे कंटेस्टेंट के गंदी प्लानिंग को लेकर खुलकर बात की.

ईटाइम्स से खास बातचीत में उन्होंने कहा, “मुझे बिग बॉस करने का कोई अफसोस नहीं है, लेकिन मुझे बिग बॉस के इस सीज़न को करने का सच में पछतावा है. मुझे लगा कि एक विनर के मापदंड जो हम पिछले इतने सालों से देखते आ रहे हैं वो इस बार बदल गया है. हमने गौहर खान, रुबीना दिलाइक जैसे लोगों को देखा है, वे वही लोग थे जो सही के लिए खड़े थे, उनकी राय थी और मैं वही काम कर रहा था.

उन्होंने आगे कहा, मैंने प्रतीक, सिम्बा नागपाल के लिए स्टैंड लिया, जब अफसाना का इमोशनल रूप से टूटना था. मैंने हमेशा अपनी राय दी, किसी को परेशान नहीं किया. लेकिन मुझे बताया गया कि मैं कुछ नहीं कर रहा हूं.”

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के साथ अपनी केमिस्ट्री के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “तेजस्वी और करण अच्छी तरह से जानते थे कि मेरे साथ दबाया नहीं की जा सक है और यही कारण है कि उन्होंने एक दोस्त के रूप में मेरे ऊपर विशाल कोटियन को पसंद किया. मैंने उन्हें साफ-साफ कह दिया था कि अगर तुम मुझे वीआईपी रूम में ले जाओ और फिर कहो कि मुझे तुम्हारी तरह चलना, बोलना और सोचना है, तो ऐसा नहीं होगा.इस बार विजेता का मानदंड बदल गया है, हर कोई गेम खेलने में बिजी था और इस सीजन में इमोशंस की कमी थी.”

Also Read: Bigg Boss 15: पति रितेश पर जमकर भड़की राखी सावंत, अभिजीत बिचुकले ने बिग बॉस पर लगाया ‘ठगने’ का आरोप, VIDEO

उन्होंने कहा, जब मैं घर में स्टैंड ले रहा था, तो मुझे इसके लिए कभी सराहना नहीं मिली. इसलिए मैंने मन बना लिया कि जब मुझे सराहना नहीं मिल रही है तो मैं ऐसा काम क्यों करूं. पहली बार जब मैंने कुछ न करने का फैसल किया था, वो हफ्ता था जब अफसाना खान अपने आपे से बाहर हो गई थी और इमोशनली टूट गई थी. मैं अकेला था जिसने उसे रोकने और उसे कंट्रोल करने की कोशिश की. लेकिन इसे बड़ी चतुराई से नज़रअंदाज़ कर दिया गय.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें