22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

KBC 13 के मंच पर जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन की खोली पोल, कहा- ये कभी मेरा फोन नहीं उठाते…

कौन बनेगा करोड़पति 13 के 1000 एपिसोड पूरे होने वाले है. यह एपिसोड बेहद खास होने वाला है. इसमें नव्या, श्वेता के साथ जया बच्चन भी नजर आएंगी. इस दौरान जया बिग बी के कई राज खोलती दिखेंगी.

कौन बनेगा करोड़पति शो को दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं. शो के कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन की बॉन्डिंग ऑडियंस को खूब एंटरटेन करती है. इस शो के जल्द ही 1000 एपिसोड पूरे होने वाले है. जिसको लेकर मेकर्स शो के एतिसाहिक पल याद करवा रहा है. इस शो ने कई आम आदमी की दुनिया बदल ली. शो को कई करोड़पति मिले.

आने वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन के साथ हॉटसीट पर उनकी बेटी श्वेता और नातिन नव्या नवेली नंदा नजर आने वाली है. यह एपिसोड दर्शकों के लिए काफी खास होने वाला है. सोनी की ओर से इस एपिसोड का नया प्रोमो जारी किया गया है. इस प्रोमो को देखकर लोगों की हंसी छूट रही है.

दरअसल 1000वें एपिसोड में इस बार जया बच्चन भी नजर आएंगी. जया वीडियो कॉल की मदद से दिखाई देंगी. वीडियो में जया बिग बी की शिकायत करती दिखाई दे रही हैं. वहीं श्वेता और नव्या जया साथ देती नजर आएंगी. तीनों मिलकर बिग बी की जमकर खिंचाई करेंगे. दर्शक इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: 21 साल, 13 सीजन, 1 हजार एपिसोड…KBC के पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, कहा-खेल अभी खत्म नहीं..

जया कहती है, कि आप इनको कभी भी फोन करिये, कभी फोन उठाते नहीं. इस पर अमिताभ बच्चन कहते है कि इंटरनेट गड़बड़ है तो हम क्या करें? तभी श्वेता बच्चन मां जया बच्चन के तरफ से कहती हैं, सोशल मीडिया पर फोटो लगाएंगे, ट्वीट करेंगे. तभी नव्या बीच में बोलती है, जब हम पार्लर से आते हैं, नानी आपको बोलते हैं कि कितनी अच्छी लग रही हैं. झूठ बोल रहे हैं हमें या एक्चुअली अच्छे लग रहे हैं.

जिसके बाद अमिताभ बच्चन इसका जवाब देने की जगह बोलते हैं, जया कितनी अच्छी लग रही हैं आप. जया बोलती हैं, झूठ बोलते हुए बिल्कुल अच्छे नहीं लगते. इसके बाद अमिताभ बच्चन फिर से कहते हैं, अरे यार…जिसके बाद श्वेता, नव्या और जया तीनों हंसने लगते हैं.

Also Read: KBC 13: चैनल को शिकायत मिलने के बाद एपिसोड से हटाया गया मिडब्रेन एक्टिवेशन वाला पार्ट, जानें पूरा मामला

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें