Jee Le Zaraa: बॉलीवुड इंडस्ट्री की तीन सक्सेसफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जब एक साथ सिल्वर स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी, तब दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंचेगी ही. हम बात कर रहे हैं फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ की, जिसकी अनाउंसमेंट साल 2021 में हुई थी. अब इस फिल्म पर एक बड़ी अपडेट सामने आई है.
जोया अख्तर ने फिल्म के डिले पर किया खुलासा
जी ले जरा फिल्म के बारे में लंबे समय से कोई अपडेट नहीं आने की वजह से खबरे आ रही थी कि शायद फिल्म को बंद कर दिया गया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रोड्यूसर जोया अख्तर और उनके पिता जावेद अख्तर ने भारतीय सिनेमा के बारे में कई बातें की. इस बीच जोया अख्तर ने फिल्म की डिले के पीछे के कारणों का खुलासा भी किया. जोया अख्तर ने बताया कि आलिया, कैटरीना, और प्रियंका की डेट एक साथ मैच नहीं होने पर फिल्म को डिले किया गया. जोया ने कहा कि “फिल्म को डेली नहीं किया गया है. मुझे लगता है कि उन तीनों की तारीखों और फरहान की तारीखों को एक साथ लाना चाहिए.”
Also Read: Kill OTT Release: हो जाए तैयार, लक्ष्य-राघव जुयाल की किल इस दिन ओटीटी पर हो रही रिलीज, नोट करें डेट
जावेद अख्तर ने आलिया भट्ट की तारीफ की
इंटरव्यू के बीच जोया अख्तर के पिता जावेद अख्तर ने आलिया भट्ट के एक्टिंग की सराहना की और उन्हें फाइनस्ट एक्ट्रेसेज में से एक बताया. जावेद अख्तर ने संजय लीला भंसाली की निर्देशित फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके एक्टिंग पर बात करते हुए कहा कि, “गंगूबाई के साथ, आलिया, आज शायद कुछ बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं.” उन्होंने आगे कहा, “वास्तव में, मुझे लगता है कि वह सबसे बेहतरीन हैं लेकिन मैं कूटनीतिक हो रहा हूं ताकि अन्य अभिनेत्रियां परेशान न हों.”
फिल्म के बारे में
जोया अख्तर की निर्मित इस फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू होने वाली थी, लेकिन अब तक फिल्म के शुटिंग पर कोई अपडेट नहीं आई है. बात अगर करें फिल्म की तो जोया ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि, “यह एक रोड फिल्म है, एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ फ़िल्म, जिसमें तीन महिलाएं सड़क पर हैं.” यह फिल्म टाइगर बेबी प्रोडक्शंस और एक्सेल एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन हाउस में बनेगी.