जेनिफर विंगेट ने ग्रीन आउटफिट में शेयर की Photos, फैंस पूछे आपकी खूबसूरती का . . .

Jennifer Winget latest photoshoot, Jennifer Winget Instagram, Jennifer Winget Hot and bold photoshoot: जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) अपनी अदाकारी के अलावा सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करने के बारे में जानी जाती हैं. जेनिफर ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर डार्क ग्रीन कलर के आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर कि हैं, जो फैंस को बकरार करने का काम कर रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार कमेंट और रिएक्शन के जरिए बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है आप एवरग्रीन हैं, वहीं एक फीमेल फैन ने कहा है आपकी खूबसूरती का राज क्या है, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है जबरदस्त लुक.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 5:59 PM

जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) अपनी अदाकारी के अलावा सोशल मीडिया पर अपने फोटो शेयर करने के बारे में जानी जाती हैं. जेनिफर ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर डार्क ग्रीन कलर के आउटफिट में अपनी तस्वीरें शेयर कि हैं, जो फैंस को बकरार करने का काम कर रही हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार कमेंट और रिएक्शन के जरिए बरसा रहे हैं. एक फैन ने लिखा है आप एवरग्रीन हैं, वहीं एक फीमेल फैन ने कहा है आपकी खूबसूरती का राज क्या है, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है जबरदस्त लुक.

10 साल की उम्र में नजर आई थी अकेले हम अकेले तुम में

बात करें जेनिफर विंगेट (Jennifer Winget) की तो वो 10 साल की उम्र में अकेले हम अकेले तुम में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो राजा की आएगी बारात में भी दिखीं थीं. साल 2000 में रिलीज राजा को रानी से प्यार हो गया में वो तनु और 2003 में आई फिल्म कुछ ना कहो में पूजा के किरदार में नजर आई थीं. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. उस वक्त जेनिफर 17 साल की थीं.

इन शो से मिली थी जेनिफर को पहचान

जेनिफर (Jennifer Winget) ने वर्ष 2000 में ‘शाका लाका बूम बूम’ (Shaka Laka Boom Boom) से चाइल्ट आर्टिस्ट के तौर छोटे पर्दे पर कदम रखा था. जेनिफर ने ‘दिल मिल गए’, ‘सरस्वतीचंद्र’, ‘बेहद’ और ‘बेपनाह’ जैसे टीवी शो के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बनाई.

बेपनाह से की थी वापसी, करण सिंह ग्रोवर से हुआ था तलाक

जेनिफर (Jennifer Winget) को शो ‘बेपनाह’ के बाद काफी फेम मिला था.इ स शो में वह माया के किरदार में नजर आईं थीं. इसके बाद इसी शो के सीक्वल बेहद 2 में भी जेनिफर की अदाकारी देखने को मिली थी. जेनिफर की पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही है. जेनिफर ने 9 अप्रैल 2012 को टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर से शादी रचाई थी. जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर ने 2014 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद करण ने जहां बिपाशा से शादी कर ली, वहीं जेनिफर आज भी सिंगल हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version