Jhalak Dikhhla Jaa 10: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी कैसे हुई, देखें नीति टेलर की परफॉर्मेंस में…

झलक दिखला जा 10 के लेटेस्ट एपिसोड में आपको आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी कैसे हुई, इसकी झलकियां देखने को मिलेगी. जी हां आप नीति टेलर और आकाश थापा के परफॉर्मेंस में इसे देख सकते हैं.

By Ashish Lata | October 7, 2022 10:07 AM

झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) इन-दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. शो में इस बार कई पॉपुलर कंटेस्टेंट अपना जलवा बिखेर रहे है. दर्शक इस रियलिटी शो को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. शो में इस वीकेंड कपूर खानदान स्पेशल देखने को मिलेगा. बतौर मुख्य अतिथि नीतू कपूर आ रही हैं. इस एपिसोड के कुछ प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी

एक नये प्रोमो में नीति टेलर और आकाश थापा को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जादुई शादी को रीक्रिएट करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ने ऑफ व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई है. बैकग्राउंड में बचना ऐ हसीनों, खुदा जाने ये गाना बज रहा है. नीति टेलर और आकाश थापा के फैंस दोनों की केमिस्ट्री को देखकर काफी इम्प्रेस हैं. दोनों की परफॉर्मेंस को देखकर नीतू कपूर काफी खुश हुई और जोर-जोर से तालियां बजाने लगी. ऑडियंस को भी दोनों का डांस काफी ज्यादा पसंद आया. नीति टेलर और आकाश थापा के डांस पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

https://twitter.com/firstindiatelly/status/1577965297796931586
https://twitter.com/beingwild_/status/1578007685789847555
रणबीर-आलिया ने पिछले महीने लिए थे सात फेरे

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने पिछले महीने 14 तारीख को अपने घर वास्तु में शादी की थी. शादी की तसवीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, “जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए है वहां हमने शादी कर ली. हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. तसवीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हुई थी.

https://twitter.com/Tay_admirer/status/1578001601226510336
Also Read: Jhalak Dikhhla Jaa 10: किली पॉल से इस वजह से इम्प्रेस हुई माधुरी दीक्षित, वायरल हो रहा नया प्रोमो वीडियो
आलिया भट्ट की फिल्म

आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें तो वो कैटरीना कैफ- प्रियंका चोपड़ा के साथ जी ले जरा फिल्म में काम कर रही है. इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ वो ब्रह्मास्त्र में नजर आएगी. वहीं, रणबीर कपूर रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल के साथ फिल्म एनिमल में नजर आएंगे.

Next Article

Exit mobile version