Jhalak Dikhhla Jaa 10: डांस परफॉर्मेंस के दौरान धड़ाम से गिरी Niti Taylor, जजेस का हुआ बुरा हाल, VIDEO

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है. वीडियो में नीति के साथ स्टेज पर एक हादसा हो जाता है. ये वीडियो काफी शॉकिग है. जजेस के भी होश उड़ जाते है.

By Divya Keshri | November 14, 2022 8:21 AM

Jhalak Dikhhkla Jaa 10: कलर्स का डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 (Jhalak Dikhhkla Jaa 10) में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट है. हर हफ्ते ये कंटेस्टेंट अपनी दमदार परफॉर्मेंस से जजेस का दिल जीतने की कोशिश करते है. शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर स्टेज पर परफार्म कर रही होती है, तभी उनके साथ एक हादसा हो जाता है.

झलक दिखला जा 10 का वीडियो

कलर्स ने झलक दिखला जा 10 का एक वीडियो पोस्ट किया है, जो काफी शॉकिग है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, आज मंच पर हुआ एक हादसा, इसके बाद क्या लिखा है नीति के किस्मत में आगे? वीडियो में नीति टेलर अपने कोरियोग्राफर के साथ सात समन्दर पार गाने पर परफॉर्मेंस देती दिख रही है. दोनों ग्रीन आउटफिट में काफी स्टनिंग लग रहे है. तभी डांस करते-करते एक लिफ्ट के दौरान बैलेंस बिगड़ने से वो जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है.


जजेस के उड़े होश

नीति टेलर को स्टेज पर ऐसे गिरते देख शो के जजेस माधुरी दीक्षित, टेरेंस लुईस काफी शॉक्ड हो जाते है. टेरेंस तो अपनी सीट पर खड़े हो जाते है. वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, सबने नजर लगा दी उन्हें. एक यूजर ने लिखा, इतनी चोट और गिरने के बाद भी वह इतनी मेहनत कर रही है इसलिए कृपया उन्हें वोट दें. वे फिनाले में आने के लायक है. एक यूजर ने लिखा, मुझे आशा है कि वह ठीक है वह फिर से चमकेगी.

Also Read: Jhalak Dikhhla Jaa 10 के जज करण जौहर पर आखिर क्यों निकला शिल्पा शिंदे का गुस्सा?VIDEO में कही ये बड़ी बात
सेमीफाइनल में पहुंची नीति

वहीं, फैंस के लिए गुड न्यूज है कि नीति टेलर सेमीफाइनल में पहुंच गई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आकाश थापा के साथ कुछ तसवीरें पोस्ट कर लिखा, हम सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं! हमने अपना पसीना, खून और आंसू बहाए हैं. आप सभी के वोट, समर्थन और प्यार की जरूरत है. यूजर्स इसपर कमेंट कर रहे है. बता दें कि एक्ट्रेस अक्सर रिहर्सल के सेट से और बीटीएस वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती है.

Next Article

Exit mobile version