Loading election data...

Jhalak Dikhhla Jaa 10 की विनर बनी गुंजन सिन्हा, 8 साल की उम्र में किया कमाल, इन कंटेस्टेंट को छोड़ा पीछे

गुंजन सिन्हा ने झलक दिखला 10 की ट्राफी अपने नाम कर ली. इस सीजन गुंजन ने अपने डांस से दर्शकों के साथ-साथ जजेस को भी काफी इम्प्रेस किया. टॉप 6 में गशमीर महाजनी, रुबीना दिलैक, गुंजन सिन्हा, श्रीति झा, निशांत भट और फैसल शेख थे.

By Divya Keshri | November 28, 2022 7:26 AM

Jhalak Dikhhla Jaa 10 winner: झलक दिखला जा 10 का ग्रैंड फिनाले काफी जबरदस्त रहा. करण जौहर, माधुरी दीक्षित फिल्म भेड़िया के स्टार कास्ट वरुण धवन और कृति सेनन ने शो में चार चांद लगा दिया. इस सीजन 8 साल की गुंजन सिन्हा और 12 साल के तेजस वर्मा ने ट्राफी पर कब्जा कर लिया. गुंजन ने रुबीना दिलैक और फैसल शेख को पीछे छोड़ते हुए ट्राफी अपने नाम कर ली.

झलक दिखला 10 की विनर

झलक दिखला 10 की विनर गुंजन सिन्हा बनी. हालांकि सोशल मीडिया पर पहले से ही उनका नाम विनर के रूप में आ रहा था. करण जौहर और माधुरी दीक्षित ने गुंजन को ट्राफी के साथ-साथ 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार भी दिया. टॉप 6 में गशमीर महाजनी, रुबीना दिलैक, गुंजन सिन्हा, श्रीति झा, निशांत भट और फैसल शेख थे. श्रीति, गशमीर और निशांत के निकलने के बाद टॉप 3 में गुंजन, रुबीना और फैसल ने अपनी जगह बनाई.


जीते हुए रकम का क्या करेगी गुंजन सिन्हा?

पिंकविला से बातचीत में गुंजन सिन्हा ने बताया कि वो जीते हुए रकम का क्या करेगी. गुंजन ने कहा, अभी मैं वह पैसा नहीं ले सकती. इसलिए मैं दे रही हूं. यह मेरे माता-पिता के लिए है और मैं जो कुछ भी खरीदना चाहता हूं, वे मेरे लिए खरीद देंगे. साथ ही गुंजन के कहा कि उसके माता- पिता उसकी जीत की खबर सुनकर खुशी से रोने लगे थे.


कृति सेनन को इम्प्रेस करने की कोशिश

वहीं, झलक दिखला जा 10 के ग्रैंड फिनाले में वरुण धवन और कृति सनेन अपनी फिल्म भेड़िया को प्रमोट करते दिखे. इस दौरान माधुरी दीक्षित ने वरुण और गशमीर को कृति को इम्प्रेस करने के लिए कहा. जिसके बाद गशमीर कहते है, कृति ये जैकेट को छूना, जो मैंने पहनी है. एक्ट्रेस कहती है इसमें क्या खास है. गशमीर कहते है, पता है किस मटेरियल का है, बॉयफ्रेंड मटेरियल. जिसके बाद वरुण एक्ट्रेस को इम्प्रेस करने के लिए कहते है. कृति क्या आप वाईफाई हो. इसपर वो कहती है, नहीं. वरुण फिर कहते हैं, क्योंकि मुझे कनेक्शन फील हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version