Dipika Kakar Pregnant: दूसरी बार मां बनने वाली है दीपिका कक्कड़! जानें एक्ट्रेस ने क्यों फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

झलक दिखला जा 11 में इन दिनों शोएब इब्राहिम नजर आ रहे हैं. हाल ही में दीपिका कक्कड़ झलक के सेट पर नजर आई, जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा था. जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि वो दूसरी बार मां बनने वाली है. अब सच्चाई सामने आई है.

By Divya Keshri | February 16, 2024 2:18 PM

Dipika kakar not pregnant

झलक दिखला जा 11 में इन दिनों शोएब इब्राहिम अपना डांस का जादू चला रहे है. हाल ही में शोएब को सपोर्ट करने झलक के सेट पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ आई थी.

Dipika kakar not pregnant

इस दौरान दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब संग मीडिया को पोज दिया. जिसके बाद फैंस की नजर उनके बेब बंप पर पड़ी और उनके दोबारा मां बनने की खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई.

Dipika kakar pregnant: दूसरी बार मां बनने वाली है दीपिका कक्कड़! जानें एक्ट्रेस ने क्यों फ्लॉन्ट किया बेबी बंप 9

अब दीपिका के बेबी बंप का राज खुला है. दरअसल, दीपिका ने झलक दिखला 11 के फैमिली वीक में शोएब संग डांस करने वाली है. इसलिए वो सेट के बाहर स्पॉट हुई थी.

Dipika kakar not pregnant

शोएब और दीपिका ने बेहद प्यारे अंदाज में प्रेग्नेंसी की अफवाहों को खारिज कर दिया. दोनों झलक दिखला जा 11 में बजरंगी भाईजान के गाने तू जो मिला पर परफॉर्म किया. जिससे साफ जाहिर है कि एक्ट्रेस दोबारा मां नहीं बनने वाली है.

Dipika kakar not pregnant

शोएब और दीपिका के परफॉर्मेंस से जज फराह खान, मलाइका अरोड़ा और अरशद वारसी काफी इम्प्रेस हो गए. शो में दीपिका अपने बेटे रूहान के साथ आई थी. जजेस ने उनके बच्चे के लिए एक खास रस्म भी निभाई.

Dipika kakar not pregnant

पिछले साल ही दीपिका मां बनी है. एक्ट्रेस और शोएब ने अपने बेटे का नाम रूहान रखा है. अपने बेटे का ख्याल रखने के लिए एक्ट्रेस ने काम से ब्रेक लिया है. हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

Dipika kakar not pregnant

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 22 फरवरी 2018 को शादी किया था. शादी के बाद से कपल अक्सर अपनी रोमांटिक तसवीरें पोस्ट करते रहते हैं. इसके अलावा उनके व्लॉग्स को भी फैंस काफी पसंद करते है.

Jhalak dikhhla jaa 11

झलक दिखला जा 11 ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो में फिलहाल शिव ठाकरे, शोएब इब्राहिम, श्रीराम चंद्रा, करुणा पांडे, अद्रिजा सिन्हा, मनीषा रानी, सागर पारेख, धनश्री वर्मा है.

यहां पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 8 में सबसे पहले बाहर होने पर सालों बाद दीपिका कक्कड़ का छलका दर्द, बोली-कुछ अधूरा रह गया…

Next Article

Exit mobile version