14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jhalak Dikhhla Jaa 11: कब और कहां देखें झलक दिखला जा? ये है कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट

स्टार-स्टडेड डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 जल्द ही छोटे पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. शो को लेकर हर दिन कई तरह की अपडेटे्स सामने आ रही है. बीते दिनों कुछ प्रतियोगाी के नाम रिवील कर दिया है. अब जानिए कहां और कब देख सकते हैं.

सबसे लोकप्रिय और स्टार-स्टडेड डांस रियलिटी शो में से एक के रूप में जाना जाने वाला झलक दिखला जा, स्क्रीन पर वापस आने के लिए तैयार है और फैंस इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. जब से इस डांस रियलिटी शो के निर्माताओं ने इसकी वापसी की आफिशियल अनाउंसमेंट की है. फैंस के लिए अपने उत्साह को नियंत्रित करना मुश्किल हो रहा है. लगभग 12 वर्षों से लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ छोटे पर्दे पर धमाल मचा रहा है. ‘बिग बॉस’ की तरह, ‘झलक दिखला जा’ भी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से ही लॉन्च किया गया था. कलर्स टीवी पर जाने से पहले 2006 से 2011 तक प्रसारित किया गया था. शो का सीजन 11 अब सोनी पर प्रसारित होगा. रियलिटी शो के इस सीज़न के जज हैं मलायका अरोड़ा, अरशद वारसी और फराह खान, जबकि गौहर खान और ऋत्विक धनजानी शो को होस्ट करेंगे. इसमें 11 कलाकार होंगे, जो प्रतियोगी के तौर पर शामिल होंगे. दिलचस्प बात यह है कि उनमें से ज्यादातर ‘बिग बॉस’ के चेहरे हैं और ऐसा लगता है कि ‘झलक…’ के इस सीजन में ‘बिग बॉस’ का खुमार छाया हुआ है. आइये जानते हैं कहां और कैसे देख सकते हैं ये रियालिटी शो…

झलक दिखला जा 11 को कब-कहां देख सकते हैं दर्शक

झलक दिखला जा 11 के निर्माताओं ने भी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर बैक-टू-बैक दिलचस्प प्रोमो जारी करके दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखा है. प्रतियोगियों की पहचान लीक करने से लेकर जजों का खुलासा करने तक, निर्माताओं ने डांस रियलिटी शो के प्रीमियर से पहले दर्शकों का मनोरंजन करना शुरू कर दिया है. झलक दिखला जा 11, 11 नवंबर, 2023 को शुरू होने वाला है, जिसके एपिसोड हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होंगे. दर्शक शो के एपिसोड्स को चैनल के आधिकारिक ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/p/CyjHPZgLTc8/

झलक दिखला जा 11 के जज कौन हैं?

फिल्म निर्माता फराह खान, अभिनेत्री मलायका अरोड़ा और अभिनेता अरशद वारसी लोकप्रिय भारतीय डांस रियलिटी शो, झलक दिखला जा के ग्यारहवें सीज़न के लिए सम्मानित जज के रूप में बैठे नजर आएंगे. लोकप्रिय अभिनेत्री गौहर खान झलक दिखला जा 11 को होस्ट करती नजर आएंगी. बता दें, गौहर खान को झलक दिखला जा सीजन 11 में एक प्रतियोगी के रूप में देखा गया था और वह शो की पहली रनर-अप के रूप में उभरीं. झलक दिखला जा सीजन 11 में गौहर के साथ ऋत्विक धनजानी भी नजर आएंगे और शो की सह-मेजबानी करेंगे. ऋत्विक झलक दिखला जा 5 का भी हिस्सा थे और शो के दूसरे रनर-अप बनकर उभरे थे.

https://www.instagram.com/p/CyllCjPJbxc/?img_index=1

झलक दिखला जा 11 के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट

  • शोएब इब्राहिम

  • उर्वशी ढोलकिया

  • शिव ठाकरे

  • आमिर अली

  • राजीव ठाकुर

  • अंजलि आनंद

  • तनीषा मुखर्जी

  • संगीता फोगाट

  • करुणा पांडे

  • अद्रिजा सिन्हा

झलक दिखला जा में ये कंटेस्टेंट मचाएंगे धमाल

आमिर अली

आमिर ने ‘ये क्या हो रहा है?’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘एफआईआर’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे टीवी शो से प्रसिद्धि हासिल की. आमिर ने ‘नच बलिए 3’ जीता था, जहां उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी संजीदा शेख के साथ काम किया था. हाल ही में आमिर को म्यूजिक वीडियो, ओटीटी शो और फिल्मों में देखा गया है.

करुणा पांडे

करुणा एक टीवी अभिनेत्री हैं जो वर्तमान में शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा के रूप में नजर आ रही हैं. वह उत्तराखंड से हैं और ‘देवांशी’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘यहां में घर-घर खेली’ जैसे शो का हिस्सा रही हैं. करुणा ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘मोतीचूर चकनाचूर’ फिल्म भी की है.

तनीषा मुखर्जी

बॉलीवुड अभिनेत्री और काजोल की बहन, तनीषा दिग्गज अभिनेत्री तनुजा की बेटी हैं. तनीषा ने ‘सश्श…’ से अपनी शुरुआत की और ‘सरकार’ और ‘नील एन निक्की’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं. उन्हें ‘बिग बॉस 7’ में देखा गया था, जहां वह रनर अप बनकर उभरीं. उन्होंने ‘बिग बॉस 7’ के दौरान अभिनेता अरमान कोहली के साथ अपनी नजदीकियों को लेकर भी सुर्खियां बटोरीं.

अजीव ठाकुर

लोकप्रिय कॉमेडियन और पंजाबी अभिनेता राजीव ठाकुर अब ‘झलक दिखला जा’ में डांस करते नजर आएंगे. फिलहाल राजीव ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा हैं, लेकिन करीब 15 साल से कॉमेडी शो कर रहे हैं. राजीव अमृतसर के रहने वाले हैं और कपिल शर्मा के स्कूल मित्र हैं. राजीव ने 2008 में पंजाबी फिल्म ‘लख परदेसी होये’ से डेब्यू किया. इसके बाद वह मुंबई चले गए और ‘तूतक तूतक तूतिया’ और ‘दिल विल प्यार व्यार’ जैसी फिल्में कीं

Also Read: Jhalak Dikhhla Jaa 11: शिवांगी जोशी, सई नहीं लेंगी शो में हिस्सा, शोएब इब्राहिम सहित इन नामों पर लगी मुहर,LIST

अंजलि आनंद

अभिनेता दिनेश की बेटी आनंद अंजलि को हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह की बहन के किरदार में देखा गया था. वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 13 में भी थीं. अंजलि ने टीवी शो ‘ढाई किलो का प्रेम’ से डेब्यू किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें