11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jhanak Upcoming Episode: क्या प्रेग्नेंट है झनक, अनिरुद्ध-अर्शी की जिंदगी में आया नया तूफान, आएगा बड़ा ट्विस्ट

स्टार प्लस के सीरियल झनक ने कुछ महीनों में ही दर्शकों के बीच खास पहचान बना ली. सीरियल में इन दिनों अर्शी और अनिरुद्ध की शादी का ट्रैक दिखाया जा रहा है. हल्दी रस्म के दौरान झनक बेहोश हो जाएगी.

Jhanak Spoiler Alert: स्टार प्लस का सीरियल झनक कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है, लेकिन इसने फैंस के दिलों में खास जगह बना ली. सीरियल की कहानी ने लोगों को इम्प्रेस किया और इस वजह से हर बार टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में रहता है. शो में दिखाया जा रहा है कि अर्शी और अनिरुद्ध की शादी होने वाली है और हल्दी की रस्म हो रही है. इस दौरान झनक को चोट लग जाएगी. आने वाला एपिसोड काफी जबरदस्त होने वाला है और इसमें एक नया ट्विस्ट मेकर्स लेकर आ रहे हैं.

मां बनने वाली है झनक

सीरियल झनक में दिखाया जाएगा कि झनक प्रेग्नेंट होंगी, लेकिन उसका मिसकैरज हो जाएगा. कहा जा रहा है कि झनक के मां बनने की खबर अनिरुद्ध और पूरे परिवार को पता चल जाएगी. ये बात उस दिन सामने आएगी जब अनिरुद्ध और अर्शी की शादी होगी. उसी दिन झनक बेहोश हो जाएगी और डॉक्टर को बुलाया जाएगा. उस समय ये राज सामने आएगा कि झनक मां बनने वाली है. शो का ये ट्विस्ट देख फैंस के होश उड़ जाएंगे.

TRP Report पर दिखा IPL का असर, अनुपमा के सामने नहीं टिक पाया दूसरा सीरियल, जानें टॉप 5 शोज के बारे में

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी-रजत की मुलाकात का इस शख्स ने खोला राज, कहा- दोनों एक दूसरे से…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ने के बाद अब किस शो में नजर आएंगे ईशान, शक्ति अरोड़ा बोले- जैसे ही मुझे…

क्या अनिरुद्ध तोड़ देगा अर्शी संग शादी

झनक के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि झनक का मिसकैरज हो जाएगा. क्या होगा जब अनिरुद्ध को ये पता चलेगा. क्या अनिरुद्ध अपनी शादी अर्शी से तोड़ देगा. क्या वो झनक को अपना लेगा. बता दें कि सीरियल में झनक का किरदार हिबा नवाब निभाती है और अनिरुद्ध का रोल कृषाल आहूजा प्ले करते हैं. अर्शी का किरदार चांदनी शर्मा निभाती है. शो की लेखिका, निर्देशक और निर्माता लीना गंगोपाध्याय है. शो मैजिक मोमेंट्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है और ये स्टार प्लस पर आता है.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद इस एक्टर की हो रही एंट्री, विलेन बनकर सवी की जिंदगी में लाएगा नया तूफान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें