Exclusive: क्षेत्रीय फिल्मों के साथ कदमताल कर रहा झॉलीवुड, बोले नागुपरी अभिनेता रोहित ‘आरके’

रोहित आरके का कहना है कि यूट्यूब ने नये लोगों/कलाकारों को मौका दिया है. झारखंड में प्रतिभा की भरमार है. उन्हें उचित मंच नहीं मिल रहा. लेकिन, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया की वजह से उन्हें खुला मंच मिलने लगा है. यहां काम हो रहा है. एक फिल्म के बनने के बाद उसमें संघर्ष बहुत ज्यादा है.

By Budhmani Minj | November 14, 2022 12:32 PM
an image

झारखंड स्थापना दिवस 15 नवंबर को है. 22 साल के कालखंड में हमारे प्रदेश में जंगल से पहाड़ तक विकास ने नयी करवट ली है़ राज्य के सुदूर इलाकों में भी खासा बदलाव देखा जा रहा है. कला-संस्कृति और खेल के क्षेत्र में झारखंड ने भारत के नक्शे पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवायी है. फिल्म और संगीत के जरिये झारखंड की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने की कोशिश हुई है. क्षेत्रीय सिनेमा में समय के साथ हमारा प्रदेश भी कदमताल कर रहा है. इसमें भी काफी बदलाव भी आये हैं. इस संबंध में नागपुरी फिल्मों के अभिनेता रोहित आरके कहते हैं कि टेक्निकल तौर पर हम काफी बेहतर काम कर रहे हैं.

यूट्यूब ने नये कलाकारों को दिया मौका

रोहित आरके का कहना है कि यूट्यूब ने नये लोगों/कलाकारों को मौका दिया है. झारखंड में प्रतिभा की भरमार है. उन्हें उचित मंच नहीं मिल रहा. लेकिन, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया की वजह से उन्हें खुला मंच मिलने लगा है. यहां काम हो रहा है. एक फिल्म के बनने के बाद उसमें संघर्ष बहुत ज्यादा है. दर्शकों तक फिल्म पहुंचती नहीं है. म्युजिक वीडियो के लिए यूट्यूब एक शानदार मंच है. इस पर कलाकारों को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. लोगों के कमेंट से स्पष्ट हो जाता है कि हमने जो कुछ भी परोसा है, दर्शकों को वह पसंद आ रहा है या नहीं. फिल्मों के मामले में ऐसा नहीं है. फिल्मों का आकलन उसकी कमाई से ही किया जाता है. कलाकारों तक सीधे तौर पर दर्शकों की प्रतिक्रिया नहीं पहुंचती.

झॉलीवुड को बड़े मंच की जरूरत

रोहित आरके का सरकार से आग्रह है कि झॉलीवुड को एक बड़े मंच की जरूरत है. यहां प्रोड‍्यसूर नहीं मिलते. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्हें झारखंड में फिल्म बनाने में दिक्कतें भी आती हैं और ज्यादा कमाई भी नहीं होती. दूसरे क्षेत्रीय सिनेमा के साथ मिलकर हमें काम करना चाहिए. इससे हमें फायदा हो सकता है. इससे दोनों क्षेत्रों के दर्शकों का साथ मिलेगा. सरकार से गुजारिश है कि यहां के कलाकारों को प्रोत्साहित करे, क्योंकि उनमें बहुत अधिक संभावना है. वह कहते हैं कि हमारे पास विषयों की भरमार है, जिस पर काम किया जा सकता है.

Also Read: Exclusive: झारखंड में फिल्म निर्माण के लिए परमिशन का प्रॉसेस बहुत पेचीदा: फिल्मकार अजय कुमार खलखो सावन
बॉलीवुड की फिल्म ‘इलाका किशोरगंज’ के लीड एक्टर हैं रोहित आरके

बता दें कि नागुपरी सिनेमा के युवा अभिनेता रोहित ‘आरके’ ने कई नागपुरी म्युजिक वीडियो में काम किया है. उन्होंने फिल्म ‘इलाका किशोरगंज’ से बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. रोहित एक्टिंग के साथ-साथ सिंगिंग और लिरिक्स राइटिंग (गीत लेखन) भी करते हैं. उन्‍हें एंकरिंग और क्रिकेट खेलने का शौक है. वर्ष 2000 में उन्होंने ‘बस गुइया पिलाये दे’ में एक चाईल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था. यही उनका पहला ब्रेक था. इसके बाद से वो लगातार एक से बढ़कर एक म्युजिक अलबम पर काम कर रहे हैं.

Exit mobile version