बॉलीवुड में अभिनय का जलवा दिखा रहे हैं झारखंड के जनार्दन झा, अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं इनकी प्रशंसा

झारखंड के जनार्दन झा अब तक दर्जनों फिल्मों, वेब सीरीज व सीरियल में वह काम कर चुके हैं. अब वह बॉलीवुड में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. हाल ही में उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ भी काम करने का मौका मिला.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2023 12:11 PM

कसमार, दीपक सवाल : बोकारो के कई कलाकारों ने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. उनमें एक और नाम जुड़ गया है जनार्दन झा का. वह बोकारो के चंदनकियारी निवासी स्व. सुनील कुमार झा के पुत्र हैं. इन्होंने 2015 में नीरज पांडेय की फिल्म ””एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी”” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. इनकी प्रतिभा के कायल हो चुके फिल्म व टीवी सीरियल निर्माता इन्हें तरजीह देने लगे हैं. अब तक दर्जनों फिल्मों, वेब सीरीज व सीरियल में वह काम कर चुके हैं. अब वह बॉलीवुड में किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. हाल ही में उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ भी काम करने का मौका मिला. उसके बाद बॉलीवुड में इनकी ख्याति और बढ़ गई है. इनकी पहचान का दायरा भी बढ़ गया है.

बचपन से रहा है अभिनय का शौक

जनार्दन झा चंदनकियारी के एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं. अभिनय का शौक इन्हें बचपन से रहा है. चंदनकियारी स्थित हाई स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह स्कूल के कार्यक्रमों में अक्सर भाग लिया करते थे. स्नातक की पढ़ाई राम लखन सिंह यादव कॉलेज, रांची से की. इस दौरान कोकर यूथ फेस्टिवल में दूसरा स्थान प्राप्त किया. दुर्गा पूजा व काली पूजा पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी अपने अभिनय से लोगों के बीच जगह बनायी. दुर्गापूजा की महामहाष्टमी के दिन वर्धमान कंपाउंड, रांची के हरिमति मंदिर में आयोजित आरती कम्पटीशन में भी प्रथम स्थान मिला था. इधर, अपने गांव चंदनकियारी में लक्ष्मी पूजा पर जात्रा में भी वह भाग लेते थे. स्कूल-कॉलेज जीवन के इन कार्यक्रमों में अभिनय से मिली तारीफों से इनका रुझान कला के प्रति बढ़ता गया. अंततः इन्होंने बॉलीवुड का रुख किया.

इन कलाकारों के साथ कर चुके हैं काम : एमएस धोनी

द अनटोल्ड स्टोरी के बाद जनार्दन झा को लगातार कई फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया, लेकिन शुरुआत धर्मा प्रोडक्शन के एक विज्ञापन से हुई. करण जौहर ने आयुष्मान खुराना के साथ ऐड फिल्म में लीड रोल दिया था. वह ऐड सुपर हिट हुआ. फिर अनेक दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने के मौके मिलते गए. इनमें अमिताभ बच्चन, आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अनुपम खेर, सुष्मिता सेन, तमन्ना भाटिया, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, अक्षय ओबेरॉय, प्रदीप काबरा, गिरीश थापर, यतीन कारीगर, रवि किशन, कुमोद मिश्रा, रजा मुराद, राजेश शर्मा, हार्दिक पंडया, विराट कोहली आदि शामिल हैं. टॉलीवुड के अभिनेता प्रसेनजीत, विश्वजीत, प्रियांशु, खोरास साहेब के साथ भी काम किया.

टीवी सीरियलों में भी अभिनय की छाप छोड़ी

जनार्दन झा छोटे पर्दे पर भी अपने अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं. इनमें कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, मैडम सर, यह है चाहतें, नागिन, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, मेरी सांस भी बहुत है, परिणीति, ये बंधन टूटे ना, इमली, क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे चर्चित टीवी सीरियल शामिल हैं. टीवीसी ऐड बिग सेलिब्रिटी के साथ भी काम किया है.

हास्य अभिनय में विशेष दिलचस्पी

‘प्रभात खबर’ से बातचीत में जनार्दन झा ने कहा कि उन्हें बचपन से ही हास्य अभिनय में ही विशेष दिलचस्पी रही है. यही कारण है कि उन्होंने अब तक जिन फिल्मों, टीवी सीरियल या वेब सीरीज में काम किया, उनमें अधिकतर हास्य किरदार ही निभाया है. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी जैसी छोटी जगह से निकालकर बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं था, पर उन्होंने यहां खुद को स्थापित करने की जिद ठान ली थी. अपने अभिनय पर भरोसा था. उनकी मेहनत का नतीजा ही है कि पिछले छह-सात साल में अनेक चर्चित फिल्मों तथा टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला है. उन्हें इस बात की अधिक खुशी है कि उनके अभिनय की प्रशंसा महानायक अमिताभ बच्चन भी कर चुके हैं.

Also Read: झारखंड के डाॅ रोहित राज बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के कई फिल्मों में कर चुके हैं काम, देखें तस्वीरें
इन फिल्मों में दिखाया जलवा

जनार्दन झा फिल्म एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी के अलावा महेश भट्ट व विक्रम भट्ट की फिल्म जुदा हो के, अशोक नंदा की फिल्म वन डे, ऑस्कर, माया का बदला, प्रकाश झा की परीक्षा, तीनों बहनों का एक सपना, त्रिभुवन मिश्रा की सीए टॉपर, सेक्टर 23 सीरीज, टी सीरीज के एंड एक्शन हीरो में अभिनय कर चुके हैं. इन्होंने अनेक वेब सीरीज में भी काम किया है. उनमें नेटफ्लिक्स, जी 5, अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version