Loading election data...

Jharkhand: 15 मार्च को धनबाद आये थे राजू श्रीवास्तव, लोगों को हंसा-हंसा कर किया था लोटपोट

हास्य कवि राजू श्रीवास्तव का धनबाद में कई बार कार्यक्रम हुआ है. अंतिम कार्यक्रम यूनियन क्लब में हुआ था. होली के पहले हुए कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव ने धनबाद के लोगों को हंसी के ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया था.

By Rahul Kumar | September 21, 2022 12:56 PM

Dhanbad News: हास्य कवि राजू श्रीवास्तव का धनबाद में कई बार कार्यक्रम हुआ है. अंतिम कार्यक्रम यूनियन क्लब में हुआ था. होली के पहले हुए कार्यक्रम में राजू श्रीवास्तव ने धनबाद के लोगों को हंसी के ठहाके लगाने को मजबूर कर दिया था. उनके निधन की खबर से कोयलांचल में शोक है. 15 मार्च को धनबाद आए थे तो लोग खुद को शो में शामिल होने से रोक नहीं पाए थे. प्रभात खबर से विशेष बातचीत की थी.

नेता भी चाहते हैं उनकी अलोचना हो

बातचीत में उन्होंने कहा कि हास्य का समय पिछले 10 सालों से बेहतर है. कारण है कि पहले जहां नेता की आलोचना कराना पसंद नहीं करते थे. लेकिन अब वह चर्चा में बने रहने के लिए अलोचना में शामिल होना चाहते है. कहा था कि जीवन में हास्य सबसे अच्छी दवा है. मैं लगातार कई सबजेक्ट पर अपना आइटम पेश करता रहता हूं. पहले तो कई नेताओं और बड़े लोगों को आइटम पेश करने पर अपना इंस्लट समझते थे, लेकिन अब दौर बदल गया है लोग अपने को चर्चा में बने रहे के लिए बड़े नेता भी अपनी खिंचाई करवाने की डिमांड करते हैं, जिससे उन्हें पब्लिसिटी मिलती है. मुझे याद है कि एक बार पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लालू जी के अलावा कई बड़े नेताओं पर अपनी हास्य प्रस्तुत करते हैं कभी मेरे पर भी करें. उसके बाद मैं कई बार मोदी जी पर भी अपना आइटम पेश किया.

द कश्मीर फाइल देखना चाहिए

राजू श्रीवास्तव ने बताया कि अभी द कश्मीर फाइल फिल्म की बहुत चर्चा है. उसमें कश्मीरी पंडितों की स्थिति को बहुत अच्छे से दर्शाया गया है. चारों तरफ फिल्म की तारीफ हो रही है. यदि कुछ अच्छा है तो उसका समर्थन करना चाहिए और किसी के ऊपर अत्याचार हुआ है तो उसके बारे में भी आम लोगों को जानना चाहिए. मैं अभी फिल्म नहीं देखा हूं, लेकिन यहां से जाने के बाद फिल्म देखूंगा.

यूपी में चलेगा योगी का लठ

प्रभात खबर से बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि वह पिछले एक माह से लगातार यूपी में था और चुनाव का मजा ले रहा था. कुछ लोगों ने कहा कि अब योगी मठ जायेंगे, लेकिन मैंने कह दिया था कि यूपी में दोबारा योगी जी आयेंगे और मठ नहीं, पांच साल तक लठ चलायेंगे. राजू शर्मा ने बताया कि हमेशा समय एक का नहीं रहता. मुझसे पहले जॉनी लीवर, फिर मैं और मेरे बाद भी कई कलाकार हुए, लेकिन आज का समय कपिल शर्मा का है. वह मुझे बड़े भाई मानते हैं. उनका सबसे बड़ा अंदाज हाजीर जवाबी है जो की स्टेज पर दिखता है. जबकि पूरा कार्यक्रम में स्क्रीप्ट पर होता है, लेकिन उसके बाद भी उनका अंदाज अलग है.

Next Article

Exit mobile version