VIDEO: इस दुर्गा पूजा सुने यह नागपुरी गाना और करें मां दुर्गा की आराधना
रांची : महालया नौ अक्तूबर को है जिसके बाद मां दुर्गा की आराधना भक्त करने लगेंगे. दस दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में बॉलीवुड से लेकर झॉलीवुड तक के गाने पूजा पंडालों में सुनने को मिलते हैं. इसी बीच झॉलीवुड के गायक मंगल करमाली ने एक गाना इस दुर्गापूजा पर गाया है जिसकी शूटिंग […]
रांची : महालया नौ अक्तूबर को है जिसके बाद मां दुर्गा की आराधना भक्त करने लगेंगे. दस दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में बॉलीवुड से लेकर झॉलीवुड तक के गाने पूजा पंडालों में सुनने को मिलते हैं. इसी बीच झॉलीवुड के गायक मंगल करमाली ने एक गाना इस दुर्गापूजा पर गाया है जिसकी शूटिंग रामगढ़ जिले में स्थित रजरप्पा मंदिर में की गयी है.
गाने के बोल हैं तोर दर पर मैया रानी… गाने की लिरिक्स सुनील विश्वकर्मा की है जबकि म्यूजिक हेमंत दा ने दी है. गाने को रमन गुप्ता और रितू पर फिल्माया गया है. इस वीडियो को चार अक्तूबर को यू ट्यूब पर अपलोड किया गया है. आप भी देखें इस वीडियो कोऔर करें मां दुर्गा की आराधना.