हे माता दुर्गे एलबम रिलीज, सुनें कैसा है भजन

रांची : दुर्गा पूजा के मौके पर ‘हे माता दुर्गे’ एलबम आयुष फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया . इस नागपुरी गाने के जरिये मां दुर्गे की आराधना की गयी है. भजन को आवाज दी है आकाश राज ने. इस वीडियो एलबम में अभिनय किया है अभिनेता उज्जवल कुमार उर्फ़ रॉकी ने. भजन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2018 7:08 PM

रांची : दुर्गा पूजा के मौके पर ‘हे माता दुर्गे’ एलबम आयुष फिल्म्स के बैनर तले रिलीज किया गया . इस नागपुरी गाने के जरिये मां दुर्गे की आराधना की गयी है. भजन को आवाज दी है आकाश राज ने. इस वीडियो एलबम में अभिनय किया है अभिनेता उज्जवल कुमार उर्फ़ रॉकी ने. भजन को गीतकार आकाश राज और अनिल चौरसिया ने मिलकर लिखा हैं. संगीत तैयार किया हैं अमित तिर्की ने. इसे वीडियो एलबम को एडिट किया समीर बेक ने.

वीडियो एलबम के निर्माता राजेश और राकेश कश्यप हैं. त्योहार के मौसम में वीडियो एलबम का निर्माण चलन में है. एलबम में काम करने वाले अभिनेता उज्जवल ऊर्फ रॉकी ने कहा, दर्शक भी हमारी इस तरह की कोशिशों को खूब पसंद करते हैं. नागपुरी संगीत सुनने वालों की प्रतिक्रिया अच्छी है कि उन्हें अपनी भाषा में मां की आराधना के लिए भजन मिल रहे हैं.
हमारी कोशिश है कि हम उन्हें उनके शब्दों में मां की आराधना के लिए मदद करें. भक्ति की कोई भाषा नहीं है आपके दिल की आवाज बस मां तक पहुंचनी चाहिए. दुर्गा पूजा के मद्देनजर इस एलबम को रिलीज किया गया. आयुष फिल्म्स के बैनर तले इससे पहले भी कई एलबम रिलीज हुए हैं. भजन सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Next Article

Exit mobile version