झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव: डॉक्यूमेंट्री व लघु फिल्मों ने किया प्रभावित

दूसरे दिन स्क्रीनिंग में दिखलायी गयी कुल 24 फिल्मेंजमशेदपुर : जमशेदपुर में आसमा व मित्रा प्रोडक्शन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे प्रथम झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन माइकल जॉन ऑडिटोरियम एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आदित्यपुर में एक साथ चल रहे स्क्रीनिंग में कुल 24 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2018 10:49 AM

दूसरे दिन स्क्रीनिंग में दिखलायी गयी कुल 24 फिल्में
जमशेदपुर : जमशेदपुर में आसमा व मित्रा प्रोडक्शन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रहे प्रथम झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दूसरे दिन माइकल जॉन ऑडिटोरियम एवं श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आदित्यपुर में एक साथ चल रहे स्क्रीनिंग में कुल 24 फिल्में दिखलाई गई. इस दौरान हिंदी फिल्मों के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में बनी फिल्मों का प्रदर्शन प्रमुखता से किया गया. सामाजिक मुद्दों पर आधारित विभिन्न भाषा की फिल्मों ने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा.

स्थानीय फिल्मकारों की फिल्में भी प्रदर्शित
सिनेमा प्रेमियों ने जिन फिल्मों को लुत्फ उठाया उनमें – हिंदी फीचर फ़िल्म ‘बेदाद’, फेस्टिवल, राड़ी बंगला फ़िल्म ‘छैला संधू’, बांग्ला फ़िल्म ‘नूपुर’ एवं ‘आंधरकाहिनी’, हो फ़िल्म ‘तारा अंचार तेयीं उम्बुल मेया’, डॉक्युमेंट्री फ़िल्म ‘नर्सरी ऑफ हॉकी-सिमडेगा’ ‘पेन स्टील रिमेंस-भोपाल गैस ट्रेजडी’ आदि मुख्य रूप से शामिल रहीं. विशेष बात यह रही कि जमशेदपुर के कई फिल्मकारों की फिल्में भी यहां प्रदर्शित हुई. शहर के नाट्यकर्मी मो निज़ाम द्वारा निर्देशित राड़ी बंगला फ़िल्म ‘छैला संधू’ में झारखंड की प्रचलित पहली प्रेम कहानी का फिल्मांकन किया गया है. सुशांत कुमार द्वारा लिखी गयी हिंदी फ़िल्म ‘फेस्टिवल’ में मकर संक्रांति के दौरान जाति धर्मों के बंधन को तोड़कर एक साथ खुशियां मनाने की झारखंडी परंपरा को रोचक तरीके से दिखलाया गया है. हो फ़िल्म ‘तारा अंचार तेयीं उम्बुल मेया’ में आदिवसियों में प्रचलित बहुविवाह की सामाजिक कुरीति से हो रहे दुष्प्रभावों पर आधारित कहानी को क्षेत्रीय हो भाषा में दिखाया गया है. बांग्ला फ़िल्म ‘आंधरकाहिनी’ समान लिंगों के बीच संबंधों को लेकर सामाजिक बहिष्कार जैसी जटिल सामाजिक स्थिति पर आधारित है. निखिल शारदा द्वारा निर्देशित एवं तरुण कुमार द्वारा लिखी गयी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म ‘नर्सरी ऑफ हॉकी-सिमडेगा’ देश के राष्ट्रीय खेल हॉकी में झारखंड के योगदान व सिमडेगा के गांवों में हॉकी के प्रति समर्पण पर आधारित है. फिल्म महोत्सव में पधारे बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्रा, टीवी सीरियल सीआईडी फेम आदित्य श्रीवास्तव, फिल्म निदेशक ऋषि प्रकाश मिश्रा, राजेश जायस, पवन शर्मा समेत सिने जगत की कई नामचीन हस्तियों ने दिखायी गयी फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री को को सराहा.

आज 29 फिल्मों की स्क्रीनिंग
फ़िल्म फेस्टिवल के तीसरे दिन 27 अक्तूबर को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक विभिन्न भाषाओ की कुल 29 फिल्मों का प्रदर्शन होगा.

Next Article

Exit mobile version