VIDEO: झॉलीवुड में आया पहला ऐसा गाना, क्या आपने सुना

आयुष फिल्म्स ने यू ट्यूब में एक गाना रिलीज किया है जो दूसरे गानों से अलग है. जी हां , झॉलीवुड मे पहली बार डोल मंदार के साथ नागपुरी गाने की धुन लोगों का सुनाई दे रही है. गाने के डायरेक्टर राजू तिर्की हैं जबकि इसे राजेश कश्यप ने प्रोड्यूज किया है. गाने में वर्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2019 8:43 AM

आयुष फिल्म्स ने यू ट्यूब में एक गाना रिलीज किया है जो दूसरे गानों से अलग है. जी हां , झॉलीवुड मे पहली बार डोल मंदार के साथ नागपुरी गाने की धुन लोगों का सुनाई दे रही है. गाने के डायरेक्टर राजू तिर्की हैं जबकि इसे राजेश कश्यप ने प्रोड्यूज किया है. गाने में वर्षा रित्तु,दिनेश देवा,शिवानी ,राजू तिर्की नजर आ रहे हैं. गाने को मनोज सहरी और मितली घोस ने गाया है. लिरिक्स राज रॉय की है.

यहां क्लिक करके देखें पूरा गाना

गाने को निखारने का काम इन्होंने भी किया है…

डी.ओ.पी –सुरेंदर कुजूर

असिस्टेंट कैमरा मैन –अभिशेख मुंदरी

म्यूजिक –अमित तिर्की , लव लेस्ली

रिकॉर्डिंग स्टूडियो-झॉलीवुड स्टूडियो

कोरियोग्राफर –राजू तिर्की

एडिटर-समीर बेक

डांस ग्रुप –स्वाति , मुस्कान , सिमरन ,नेहा , आरती , ममता ,रवि लोहरा , गणेश , रोहन , राज , नीरज , रवि ,राजू ,पवन.

ढोलक मंदार नगारा & सहनाई ग्रुप-मन्ना नायक ग्रुप.

Next Article

Exit mobile version