8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैलेंटाइन डे पर रोहित आरके का नागपुरी वीडियो ”दीवाना फिर से…” रिलीज, बर्फीली वादियों में दिखा रोमांटिक अंदाज

नागुपरी वीडियो ‘दीवाना’ और ‘चांद बदरी में’ के सुपरहिट होने के बाद रोहित आरके का नया वीडियो ‘दीवाना फिर से’ रिलीज कर दिया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुए इस वीडियो में नागपुरी एक्‍टर रोहित आरके अभिनेत्री सोनम के साथ बर्फीली वादियों में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की शूटिंग […]

नागुपरी वीडियो ‘दीवाना’ और ‘चांद बदरी में’ के सुपरहिट होने के बाद रोहित आरके का नया वीडियो ‘दीवाना फिर से’ रिलीज कर दिया है. वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुए इस वीडियो में नागपुरी एक्‍टर रोहित आरके अभिनेत्री सोनम के साथ बर्फीली वादियों में रोमांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की शूटिंग मनाली के कई खूबसूरत लोकेशंस पर की गई है. जोया सीरीज़ के बैनर तले बने इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है.

रोहित आरके और पूरी टीम इस वीडियो को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. रोहित आरके का कहना है कि, इस गाने की शूटिंग के दौरान कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा. उन्‍होंने बताया कि शूटिंग के दौरान वे बर्फ में धंस गये थे. जिसके बाद बॉडीगार्ड की मदद से उन्‍हें निकाला गया.

इस वीडियो के डायरेक्‍टर और कोरियाग्राफर राजू तिर्की ने कहा, ‘ मेरा अनुभव काफी अच्‍छा रहा. मनाली में काफी बर्फ पड़ी थी और -17 डिग्री तापमान में हमने इस गाने की शूटिंग दी. मेरे लिये यह एक चैलेंज था. रोहित आरके बर्फ में धंस गये थे लेकिन उन्‍होंने शूटिंग जारी रखी. एक्‍ट्रेस सोनम भी कड़ाके की ठंड की परवाह किये पूरा अपना पूरा सहयोग दिया. पूरी टीम ने जमकर मेहनत की जिसकी बदौलत फिल्‍म को काफी प्रशंसा मिल रही है.’

यहां देखें वीडियो :

वहीं रोहित आरके ने अपने सभी फैंस को धन्‍यवाद किया. इस वीडियो के रिलीज होने के बाद उन्‍होंने कहा,’ झारखंड में कई बेहतरीन वीडियोज बनते हैं. फैंस मेरे वीडियो का सालभर इंतजार करते हैं. पिछले साल ‘दीवाना’ और ‘चांद बदरी में’ के बाद फैंस इस वैलेंटाइन डे पर भी मेरे वीडियो सॉन्‍ग का इंतजार कर रहे थे. दर्शकों का प्‍यार ही है जिसकी बदौलत मैं आज इस मुकाम पर हूं. मुझे पूरी उम्‍मीद है कि लोग मेरे इस वीडियो को भी खूब पसंद करेंगे.’

बता दें कि, इस वीडियो के डायरेक्‍टर और कोरियोग्राफर राजू तिर्की हैं. वहीं इसकी प्रोड्यूसर जोया एक्‍का हैं और इस गाने को अपनी आवाज से सजाया है पवन राय और खुशबू प्रसाद ने. इस गाने को म्‍यूजिक दिया है दीपक श्रेष्‍ठ और टीनू श्रेष्‍ठ ने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें