झारखंड के माइकल जैक्सन हैं कैलाश

ये हैं कैलाश जैक्सन. झॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा. जितना बेहतरीन इनका डांस है, उतनी ही खूबसूरत पर्सनालिटी भी. करीब एक हजार एलबम और 10 फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह कहते हैं कि डांस उनकी जिंदगी का काफी अहम हिस्सा है. डांस और सिर्फ डांस. यही उनकी जिंदगी बन गया है. कैलाश को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2019 2:21 PM

ये हैं कैलाश जैक्सन. झॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-पहचाना चेहरा. जितना बेहतरीन इनका डांस है, उतनी ही खूबसूरत पर्सनालिटी भी. करीब एक हजार एलबम और 10 फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह कहते हैं कि डांस उनकी जिंदगी का काफी अहम हिस्सा है. डांस और सिर्फ डांस. यही उनकी जिंदगी बन गया है. कैलाश को जैक्सन के नाम से भी जाना जाता है. वह माइकल जैक्सन का हर डांस स्टेप बखूबी कर लेते हैं. उम्र सिर्फ 30 वर्ष है, लेकिन तजुर्बा बड़ा है.

कैलाश कहते हैं : थोड़ी ट्रेनिंग और नियमित अभ्यास ने विद्यार्थी से शिक्षक बना दिया़ जैक्सन इंस्टीट्यूट फॉर परफॉर्मिंग नामक संस्था की शुरुआत की़ उनमें बचपन से ही नृत्य सीखने का जुनून था. हालांकि पारिवारिक माहौल और आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण काफी संघर्ष करना पड़ा. इंटरमीडिएट के बाद डांस को ही अपना करियर बना लिया. कई बड़े स्टेज शो कर चुके हैं. दिल्ली, असम, कोलकाता, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी और पटना में अपनी डांस शैली से सबका मन मोह चुके हैं.

इन नागपुरी एलबम में कर चुके हैं परफॉर्म : नसीब जोड़ी, फ्लाइंग किस, मनीषा, जापानी साड़ी , तोरे आस , प्यार के तोफा, पगला दीवान जैसे एलबम बना चुके हैं. इनकी आने वाली अगली फिल्म है बिहारी बादशाह. कैलाश अपनी सफलता का श्रेय गुरु रूप कुमार और अपने दोस्तों को देते हैं. वह कहते हैं कि नागपुरी उनकी आत्मा में बसा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version