14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वश्रेष्ठ फिल्म केटेगरी में गलवान वीर, बिंदी गनाअ व निरमाया को मिला नॉमिनेशन

12वीं रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह-2024 का 17 पुरस्कार केटेगरी में नॉमिनेशन की सूची को जारी किया गया. हर केटेगरी में तीन फिल्मों को नामांकन मिला.

जमशेदपुर:करनडीह दिशोम जाहेर में सोमवार को रास्का के निदेशक मंडली व जूरी सदस्यों की एक बैठक हुई. इस बैठक में 27 से 31 मई तक चली जूरी स्क्रीनिंग की समीक्षा की गयी. उसके बाद 12वीं रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल अवार्ड समारोह-2024 का 17 पुरस्कार केटेगरी में नॉमिनेशन की सूची को जारी किया गया. हर केटेगरी में तीन फिल्मों को नामांकन मिला. सर्वश्रेष्ठ फिल्म केटेगरी में गलवान वीर, बिंदी गनाअ व निरमाया को नॉमिनेट किया गया है. इनका पब्लिक स्क्रीनिंग 5-7 जून तक करनडीह स्थित दिशोम जाहेरथान होगा. सिने अवार्ड समारोह का आयोजन सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच 8 जून को होगा. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के सीइओ सौरव राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में टाइबल आइडेंटिटी के हेड जीरेन जेवियर टोपनो एवं सम्मानित अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय शिरकत करेंगे.
सिने अवार्ड समारोह की तैयारी पूरी: रवींद्र नाथ मुर्मू
रास्का के निदेशक रवींद्र नाथ मुर्मू व शंकर हेंब्रम ने बताया कि 8 जून को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हॉल में रास्का का सिने अवार्ड समारोह का आयोजन होगा. सिने अवार्ड समारोह में डांस मस्ती का जलवा को बिखरने के लिए ओडिशा व कोलकाता के कलाकार पहुंच रहे हैं. सिने अभिनेता व अभिनेत्री भी संताली गानों को डांस की प्रस्तुति देंगे. स्थानीय कलाकारों को भी मंच को साझा करेंगे. उन्होंने बताया कि सिने अवार्ड समारोह में 17 केटेगरी में पुरस्कार का वितरण किया जायेगा. सभी केटेगरी में तीन-तीन को पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. रास्का संताली फिल्म फेस्टिवल ओलचिकी के जनक पंडित रघुनाथ मुर्मू को समर्पित है. उनके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से ही रास्का फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हर वर्ष किया जाता है.
किसको, किस केटेगरी में मिला नॉमिनेशन
1.बेस्ट फिल्म- निरमाया, गलवान वीर व बिंदी गनाअ
2.बेस्ट स्टोरी-निरमाया, बिंदी गनाअ एवं फूरगाल
3.बेस्ट डायरेक्टर-ईश्वर चंद्र हांसदा (लव लव लव), दशरथ हांसदा (होक रेनाअ लड़हई) व रोहित मरांडी (बिंदी गनाअ)
4. बेस्ट एक्टर-सत्यम (निरमाया), लिमन (लव लव लव) व पंकज (काराम दारे किरया)
5.बेस्ट एक्ट्रेस-कल्पना (काराम दारे किरया), परसी (लव लव लव) व खुशी (बिंदी गनाअ)
6.बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर- सुरेंद्र टुडू (गलवान वीर), विकास राज (लव लव लव) व पंकज (होक रेनाअ लड़हई)
7.बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- मरियम (निरमाया), अंजलि सरदार (गलवान वीर) व माली हेंब्रम (होक रेनाअ लड़हई)
8. बेस्ट डीओपी-अजीत दास (लव लव लव), पालु-शिवा (निरमाया) व राजमोहन (जितकार)
9. बेस्ट इडिटर- पिंटू-सागेन (लव लव लव), दीपक मंडल (गलवान वीर) व पालु हेंब्रम (निरमाया)
10. बेस्ट गीतकार-नोवा सीञ ओत दिशोम-जाहेरआयो, जितकार-दुलाड़ माया (विकास हेंब्रम) व दुलाड़ मिरू तीञ-काराम दारे किरया (लुकस मुर्मू)
11. बेस्ट मेल सिंगर- कुमार सावन (आलाक जाड़ी), कुमार सावन (गलवान वीर) व छुटूरान किस्कू (गलवान वीर)
12. बेस्ट फीमेल सिंगर- सुषमा हेंब्रम (जूरी), गीता सिंह बास्के (होक रेना लड़हई) व जमुना टुडू (मोने सकोम)
13.बेस्ट विलेन- अर्जुन राज मुर्मू (बिंदी गनाअ), विनोद (होक रेनाअ लड़हई) व केसी हेंब्रम (आदिम बयार)
14.बेस्ट कॉमेडियन- राखा (होक रेनाअ लड़हई), विक्रम मरांडी (जूरी) व जोजो (फूरगाल)
15.बेस्ट चाइल्ड एक्टर- रामजीत हांसदा (होक रेना लड़हई), सगुन मार्डी (गलवान वीर) व सुनील टुडू (मोने सकोम)
16. बेस्अ कोरियोग्राफर- कन्हैया हांसदा (जितकार), मनीष टुडू (काराम दारे किरया) व मनोज हेंब्रम (मोने सकोम)
17. बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर-निबिर दा (जितकार), मोहन-उदय (मोने सकोम) व जूरी (सिंगराई सोरेन)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें