Loading election data...

नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल का सिने अवार्ड समारोह 16 जून को जमशेदपुर में होगा

नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल का सिने अवार्ड समारोह 16 जून को जमशेदपुर के बिष्टुपुर सीएच एरिया स्थित एक्सएलआरआई प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच होगा. इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री व बेस्ट डायरेक्टर सरीखे पुरस्कार का बांटे जायेंगे.

By Dashmat Soren | June 12, 2024 6:16 PM
an image

जमशेदपुर:नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल का सिने अवार्ड समारोह 16 जून को जमशेदपुर के बिष्टुपुर सीएच एरिया स्थित एक्सएलआरआई प्रेक्षागृह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच होगा. इसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री व बेस्ट डायरेक्टर सरीखे पुरस्कार का बांटे जायेंगे. नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार केटेगरी 4 फीचर फिल्म, 7 शार्ट फिल्म एवं 27 म्यूजिक वीडियो एलबम को इंट्री दी गयी है. जिसमें से बुधवार को दो फिल्म- बिरला और फागुन पुनाई का जूरी स्क्रीनिंग किया गया. चार सदस्यीय जूरी मेंबर फिल्म के निर्माता व निर्देशक राजूराज बिरुली, फिल्म कोरियोग्राफर प्रधान बानसिंह, फिल्म अभिनेता प्रकाश पूर्ति व एडिटर चरण उगुरसुंडी सभी फिल्मों को बारीकी देख व परख रहे हैं. गुरुवार को म्यूजिक वीडियो एलबम का जूरी स्क्रीनिंग किया जायेगा.
इन केटेगरी में होगा पुरस्कार का वितरण
ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष-सुरा बिरूली ने बताया कि सिने अवार्ड समारोह में हो फीचर फिल्म में 15 विभिन्न केटेगरी में पुरस्कार दिया जायेगा. वहीं शॉर्ट फिल्म में 10 व म्यूजिक वीडियो एलबम 10 पुरस्कार दिया जायेगा. अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को आमंत्रित किया गया. इसके अलावा कोल्हान के सांसद, विधायक समेत फिल्म मेकर्स, निर्माता-निर्देशक, शिक्षाविद, साहित्यकार, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख समेत अन्य को भी आमांत्रित किया गया है.
गोलमुरी में हो रहा फिल्म का जूरी स्क्रीनिंग
गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल में चयनित फिल्मों का जूरी स्क्रीनिंग चल रहा है. प्रथम दिन 11 जून को बार बीते हासा लागिड और दी हो: पीपल ऑफ दी राइस पोट का जूरी स्क्रीनिंग किया गया. दूसरे दिन मंगलवार को बिरला और फागुन पुनाई का स्क्रीनिंग किया गया. गुरूवार को 27 म्यूजिक वीडियो एलबम का स्क्रीनिंग किया जायेगा. इनमें जनम-जनम, दिल पेरे दुकू, ए होयो, कुड़ी आम गे, बुरू बितेर, इपिल लेका आम दोम उपेल लेना, बुरु नाड़ी, जोका-जोका नेपेल, नामा-नामा कुड़ी, बुरू कुटी, मिस्टर मंजू, मोये-मोये, सुपर मॉडल, डियंगवाली-डियंगवाली, इज्जत, बेवफा, मुनका सोड़े, आमीञ उडू नींदा सिंगी, जुवान बाेयेस रे, दिल रिनि: धड़कन तांञ, आमिञ सानांग तेमा, दुलाड़ रेयाअ सार, फेसबुक रानी, आदिवासी को, आमाअ दुलाड़ रे, मातकोम रासी एवं स्वर्ग लेकान आबुआ दिसुम आदि प्रमुख है.
झारखंड, बंगाल व ओडिशा के कलाकार मचायेंगे धमाल
ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरा बिरूली ने बताया कि सिने अवार्ड समारोह-2024 की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अवार्ड समारोह में जनजातीय फिल्म से जुड़े सिने अभिनेता-अभिनेत्री समेत झारखंड, बंगाल व ओडिशा के कलाकार मंच पर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. सिने अवार्ड समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ कई मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.

Exit mobile version