बॉलीवुड में चमके झॉलीवुड के ये सितारे, मेन स्ट्रीम में लाने की कर रहे हैं कोशिश, देखें लिस्ट

झॉलीवुड के कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है. उन्हें आज हर कोई जानता है और कई फिल्मों और विज्ञापन में आकर झारखंड का नाम रौशन कर रहे हैं. लिस्ट में देखें कौन-कौन से सेलेब्स के नाम हैं शामिल...

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2023 9:39 AM

रांची,लता रानी: हमर झारखंडी कलाकार मन कम नखौ… यानी हमारे झॉलीवुड के कलाकार किसी से कम नहीं हैं. राज्य के कई ऐसे कलाकार हैं, जो झॉलीवुड से शुरुआत कर अब बॉलीवुड में अपनी पैठ बना रहे हैं. बॉलीवुड के सिल्वर स्क्रीन पर इनकी चमक अब रंग ला रही है. यही कारण है कि राज्य की फिल्म इंडस्ट्री समय के साथ उभर रही है. झॉलीवुड अब टॉलीवुड और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से मुकाबला करने के लिए तैयार है. यहां के कलाकारों के फैन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, असम और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लाखों में हैं. इसका अंदाजा इनके सोशल मीडिया हैंडल से लगाया जा सकता है. इनकी कामयाबी की कहानी छोटे शहर से उभरते कलाकारों को प्रेरणा देती है.

झॉलीवुड और सरकारी विज्ञापन में दिख रहे रातू के आशीष तिग्गा

रातू के मखमंदरो बेलांगी गांव के आशीष तिग्गा झॉलीवुड के सितारे हैं. झारखंड नेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में बेस्ट एक्टर इन म्यूजिक एलबम हासिल कर लोगों के बीच अपनी जगह बनायी. तोहरे चाहे रे दिल… म्यूजिक एलबम को 26 मिलियन व्यूज मिला, जो, 2021 का सुपर हिट नागपुरी एलबम रहा. प्रसिद्ध नागपुरी एक्टर और सिंगर विवेक नायक के साथ एलबम में काम कर विदेश में अपना फैन बेस तैयार किया. यहां से आशीष को बड़ा ब्रेक मिला. आशीष बॉलीवुड में काम करने की चाह में डीआइडी फेम धर्मेश, राघव और शक्ति मोहन से डांस सीखने पहुंचे. एक्टिंग में बेहतर करने के लिए इन दिनों एक्टिंग में मास्टर्स कर रहे हैं. 2019 में रब मान ला, तोके चाहेरे दिल, बैक टू बैक दीवाना तोर, सोचो ना रिश्ता जैसे इनके एलबम हिट रहे. नागपुरी फिल्म बेचारा ईश्क की शूटिंग इन दिनों जारी है. साथ ही कई एलबम आने वाले हैं. आशीष केंद्र सरकार की योजनाओं के विज्ञापन में मुख्य किरदार में नजर आते हैं. इनमें मुख्य रूप से चुनाव आयोग व मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना शामिल हैं.

बॉलीवुड-झॉलीवुड में जलवा बिखेर रहीं डोरंडा की सुप्रिया

डोरंडा निवासी सुप्रिया झॉलीवुड के रास्ते बॉलीवुड सिने जगत में शामिल हो चुकी हैं. हाल के दिनों में इनके कई टीवी कॉमर्शियल विज्ञापन हिट रहे. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इनकी अदाकारी को सराहना मिली. डिजनी हॉट स्टार पर फिल्म 21 तोपों की सलामी ने इनकी पहचान बनायी. अब सुप्रिया वर्सटाइल एक्ट्रेस बनने की राह पर हैं. अन्य भाषा में पकड़ बनाते हुए स्थानीय फिल्म इंडस्ट्रीज में जगह बना रही हैं. करियर की इस राह में इन्हें गुजराती फिल्म जुशु जोरदार में काम करने का मौका मिला है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी सुप्रिया को कई टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला है. इसमें अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो… जैसे बड़े टीवी शो शामिल हैं. इसके अलावा अनुदामिनी, संसार : धरोहर अपनों की, भागो वाली टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं. फिलहाल सुप्रिया नागपुरी इंडस्ट्री के कई म्यूजिक एलबम और फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, ताकि देशभर में झॉलीवुड की पहचान बन सके. सुप्रिया ने बताया कि उन्होंने एसएस डोरंडा स्कूल से पढ़कर मुंबई के फिल्मी सफर का रास्ता तय किया है.

सुपर हिट एक्ट्रेस वर्षा के दीवाने 75 हजार

झॉलीवुड अभिनेत्री वर्षा ऋतु इंडस्ट्री में अपने करियर के 20 वर्ष पूरी कर चुकी हैं. वर्षा स्कूल के दिनों से ही इंडस्ट्री में कदम रख चुकी थीं. नागपुरी, खोरठा, संथाली और बांग्ला एलबम से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में सफल रही. इसके अलावा उड़िया और भोजपुरी फिल्मों में भी काम चुकी हैं. टीवी सीरियल मौका-ए-वारदात में भी नजर आ रही हैं. वर्षा साउथ व बॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट से जुड़ीं, पर झॉलीवुड को प्राथमिकता देती रही हैं. जिफा- 2022 में वर्षा को बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड से नवाजा गया, जहां 15 से अधिक फिल्मों में उनके काम की सराहना हुई. वहीं, अब तक 5000 से अधिक म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. पहला एलबम सेलेम सुपर डुपर हिट रहा. सोशल मीडिया में वर्षा के 75 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

जोरम में मनोज वाजपेयी संग नजर आयेंगे रमन

झॉलीवुड को रमन गुप्ता ने मोर अठरा साल होय गेलेक रे… गाने से पहचान दिलायी. इनका म्यूजिक एलबम हिट रहा और आज भी पार्टी लवर्स के बीच सुना जाता है. यह गाना न केवल रांची में, बल्कि पूरे राज्य समेत देशभर में गुनगुनाया जाता है. डीजे भी इस गीत को ट्यून करते नजर आते हैं. रमन का वास्तविक नाम विजय कुमार जायसवाल है. बुंडू निवासी रमन का वर्तमान ठिकाना बांधगाड़ी रांची है. इन्होंने वर्ष 2000 में झॉलीवुड में फैशन जमाना वीडियो सांग से अपने करियर की शुरुआत की. 2001 में गाना सुपर हिट साबित हुआ. इसके बाद एक-एक कर कई हिट गाने पेश किये. लोग इनके डांस स्टेप्स को भी फॉलो करते हैं.

स्कूल के टेम पे… गाना सुपर हिट रहा था

रमन का 2004 में स्कूल के टेम पे… गाना सुपर हिट रहा था. इसके बाद से रमन नागपुरी फिल्मों के अलावा बांग्ला, हिंदी, भोजपुरी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों में नजर आये. टॉलीवुड में इनकी खास पहचान है. नागपुरी फिल्म सुन सजना, खोरठा फिल्म दिलबर और माटी वहीं… में काम किया है. भोजपुरी गायक सह एक्टर खेसारीलाल के साथ कूली नंबर वन फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. वहीं, बंगला फिल्म बापेर बाप में भी काम कर चुके हैं. रमन इतने में नहीं रुके, बॉलीवुड फिल्म कोयलांचल, एमएस धौनी, वन डे, रांची डायरी, रश्मि रॉकेट, दिल बेचारा और खाकी में भी नजर आ चुके हैं. जल्द ही मनोज वाजपेयी के साथ उनकी फिल्म जोरम रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर रमन के 62 हजार से ज्यादा फॉलावर्स हैं

कैलाश से मिलने के लिए फैंस घंटों करते हैं इंतजार

माइकल जैक्सन के फैन रहे कैलाश ने अपने नाम में जैक्सन जोड़कर खास पहचान बनायी है. पॉप स्टार का डांस देखकर डांस में करियर बनाने की ठानी. रामगढ़ की कुंदरूकला बस्ती से निकल कर रांची में डांस क्लास की नींव रखी. माता-पिता का साथ बचपन में ही छूट गया था, पर उनके आशीर्वाद से आगे बढ़े. आज भी बड़े भाई राजमिस्त्री का काम करते हैं. रविदास समाज से निकलकर कैलाश ने बंगाल फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी पहचान बनायी है. सोशल मीडिया पर लाखों फैन जुड़े हैं. 2003 में कैलाश ने झॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. 2006 में नागपुरी गीत सोनी मोनी रिता हिट रही. इसके बाद जैक्सन के एलबम अलिशा, मोनिका ज्योती भी हिट हो गये. कैलाश एक हजार से ज्यादा एलबम में काम कर चुके हैं. झारखंड से ज्यादा कैलाश के फैन बंगाल में हैं. कैलाश की पत्नी शिवानी भी झॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. दिल्ली, मुंबई और असम, दार्जिलिंग के स्टेज से कैलाश लाखों लोगों को झुमाते नजर आते हैं. इनसे मिलने के लिए फैंस घंटों इंतजार करते हैं. कैलाश कहते हैं कि परवरिश गरीबी में हुई. मिट्टी के घर से लेकर छोटा सा इंदिरा आवास खुद से तैयार किया है. अब झॉलीवुड इंडस्ट्री को यहां की संस्कृति की खुशबू के साथ चमकाने में जुटे हैं.

Next Article

Exit mobile version